ध्रुव जुरेल के टीम इंडिया में एंट्री से केएल नहीं बल्कि इस विकेटकीपर का कटेगा पत्ता, भारत के लिए लगा चुका है रनों का अंबार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dhruv Jurel

भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। समय-समय पर नई खूंखार खिलाड़ी उभरकर सामने आते हैं। ऐसे ही एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)। उत्तर प्रदेश के इस युवा बल्लेबाज ने अपने कौशल और प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में ही उन्होंने यह साबित कर दिया था कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं। अपने इस तूफ़ानी प्रदर्शन के दम पर ही ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) टीम इंडिया के एक मौजूदा धाकड़ खिलाड़ी का स्थान ले सकते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

Dhruv Jurel काटेंगें इस खिलाड़ी का पत्ता

  • टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में कई धाकड़ खिलाड़ी उपलब्ध हैं, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं।
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू का मौका दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी खुश किया था।
  • अपनी प्रदर्शन की बदौलत ही उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि ध्रुव जुरेल एक दमदार खिलाड़ी की जगह ले सकते हैं।

इस सीरीज में मिल सकता है Dhruv Jurel को मौका

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। उनका हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
  • एक साल के लंबे ब्रेक के बाद वापसी करने वाले ऋषभ पंत के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका दौरे पर भी उनका बल्ला खामोश रहा था।
  • आईपीएल 2024 में भी ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा था। उनकी इस फ़ॉर्म ने भारतीय फैंस के दिलों को काफी दुखाया है। इसलिए प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)  को उनसे पहले तवज्जो दी जा सकती है।

भारत के लिए 60 से भी ज्यादा के औसत से बनाए हैं रन

  • इसमें कोई दोराय नहीं है कि ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन उनकी खराब फ़ॉर्म टीम के लिए नासूर बन सकती है।
  • इसलिए भारतीय चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का चयन कर उन्हें अजमा सकते हैं।  तीन टेस्ट मुकाबलों में उनके नाम 190 रन दर्ज हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। इस दौरान उनका औसत 60 से भी ज्यादा का रहा है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 2 ओपनर को लेकर गंभीर-अजीत अगरकर के बीच छिड़ी जंग, इन 2 खिलाड़ियों को लेकर हुए कंफ्यूज

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने खोज निकाला पहली ट्रॉफी जीताने वाला ऑलराउंडर, 2025 की नीलामी में 50 करोड़ तक खरीदने को तैयार

indian cricket team rishabh pant Champions trophy 2025 Dhruv Jurel