जरूरत से ज्यादा खाना खाने की सजा भुगत रहे हैं टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी, स्क्वॉड में जगह बनाने के भी पड़े लाले

author-image
Nishant Kumar
New Update
Due to bad diet these 2 players are not getting place in Team India

Team India: किसी भी खेल में फिटनेस सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. किसी भी खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेहतरीन फिटनेस की जरूरत होती है. क्रिकेट के खेल में फिटनेस कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. क्योंकि यह एक ऐसा खेल है, जिसमें बहुत उच्च स्तर की फिटनेस की आवश्यकता होती है. अगर खिलाड़ी अनफिट होते हैं तो उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ता है.

कई बार खिलाड़ी अनफिट होने के कारण टीम में जगह नहीं बना पाते हैं. भारत में 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो फिटनेस के कारण टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि चयनकर्ता इन खिलाड़ियों को टीम में जगह तक नहीं देते हैं. पिछले कुछ समय से उनकी फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं इन 2 खिलाड़ियों के बारे में.

इन 2 खिलाड़ियों को फिटनेस के कारण नहीं मिल रही Team India में जगह

पृथ्वी शॉ

publive-image Prithvi Shaw

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पृथ्वी शॉ का है. आपको बता दें कि शॉ ने एक युवा खिलाड़ी के रूप में घरेलू क्रिकेट में धूम मचाई थी और उन्होंने 2018 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया था. मुंबई से आने वाले पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था. लेकिन धीरे-धीरे उनके बढ़ते वजन ने उन्हें टीम इंडिया में दोबारा एंट्री से दूर कर दिया.

अब आलम ये है कि चयनकर्ता उन्हें टीम में जगह नहीं दे रहे हैं. अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 5 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 339 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 189 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में एक मैच खेला लेकिन उसमें अपना खाता नहीं खोल सके.

सरफराज खान

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

लिस्ट में दूसरा नाम सरफराज खान का है. दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अगर फिटनेस की समस्या न होती तो भारतीय टीम (Team India) में हो सकते थे. मुंबई के इस बल्लेबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने 29 मैचों में 81.33 की औसत से 2928 रन अपने खाते में जोड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 8 अर्धशतक देखने को मिले हैं. हालांकि, वह अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं. इसके पीछे की वजह क्रिकेट विशेषज्ञ और प्रशंसक उनकी फिटनेस बताते है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने दिया BCCI से की गद्दारी, चुपके से भारत छोड़ इस विदेशी टीम में हुआ शामिल

Prithvi Shaw team india Sarfaraz Khan