चेन्नई के इस खिलाड़ी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर कहा 'चलो बच्चे पैदा करते हैं', मिला ये जवाब

Published - 21 Oct 2020, 06:00 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के बड़े-बड़े गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अपने खराब फॉर्म से क्रिकेट प्रशंसकों को काफी निराश किया। चेन्नई सुपर किंग्स में फाफ डू प्लेसिस एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन का जलवा बिखेरा।

फाफ डू प्लेसिस के फॉर्म से उनके प्रशंसक और उनकी पत्नी इमारी बेहद खुश हैं की उन्होंने तो खुश होकर अपने पति को सोशल मीडिया के जरिए अपने पति से ऐसी बात बोल दी जिसे देखकर फैंस दंग रह गए।

फाफ डूप्लेसिस की पत्नी ने लिखा मैसे

डु प्लेसिस की पत्नी इमारी ने इंस्टाग्राम पर मैसेज करते हुए फाफ डू प्लेसिस से कहा 'चलो और बच्चा पैदा करते हैं'। हालांकि उन्होंने इस मैसेज में #justkiding भी लिखा इसका मतलब की वह डु प्लेसिस से मजाक कर रही थी, लेकिन इसके जवाब में फाफ डू प्लेसिस भी कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी जबरदस्त उत्तर दिया।

फाफ डूप्लेसिस ने दिया ऐसा जवाब

अपने पत्नी को जवाब देते हुए फाफ डु प्लेसिस ने बेहद दिलचस्प अंदाज में कहा 'मैं तैयार हूं चलो करते हैं'। आपको बता दें डु प्लेसिस और इमारी 7 साल पहले 2013 में शादी हुई थी और उनकी पत्नी इमारी आईपीएल से पहले ही दूसरी मां बनी बीमारी ने एक नन्ही सी बच्ची को जन्म दिया। डू प्लेसिस की दो बेटियां हैं।

उनकी पत्नी इमारी साउथ अफ्रीका की राजनीतिक पार्टी डेमोक्रेटिक एयरलाइंस के सांसद कैरिन की बेटी हैं। वह एक सामाजिक संस्था से जुड़ी हैं जहां वह कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने का कार्य करती हैं वही वह यह संस्था रेप पीड़ितों को आर्थिक मदद भी करती है।

इस आईपीएल सीजन डुप्लेसी ने किया शानदार प्रदर्शन

डु प्लेसिस ने आईपीएल के इस सीजन शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया, जिसमें उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 46.87 की औसत से एवं 4 अर्धशतक के बदौलत 375 रन बनाए। आईपीएल के इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में फाफ डु प्लेसिस चौथे स्थान पर है

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 फाफ डू प्लेसिस