ड्रग की लत ने खत्म किया 16000+ रन बनाने वाले इस स्टार खिलाड़ी का करियर, टीम में वापसी के दरवाजे हमेशा के लिए हुए बंद
Published - 05 Nov 2025, 11:07 AM | Updated - 05 Nov 2025, 11:09 AM
Table of Contents
Sean Williams: इंटरनेशनल खिलाड़ी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करके अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। दरअसल, हाल में एक खिलाड़ी ने चौंकाने वाला दावा किया था कि उन्हें एक समय ड्रग की भयंकर लत लग गई थी, जिसके बाद उन्हें काफी लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन में रहना पड़ा था।
हालांकि, खिलाड़ी के हैरान कर देने वाले बयान के बाद क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कगम उठाते हुए टीम में वापसी के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं। शायद कभी खिलाड़ी ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके शानदार करियर का अंत कुछ इस तरह होगा, जब दुनिया को सच्चाई बताने और खराब आदत को छोड़ने के बाद भी टीम से उन्हें बाहर कर दिया जाएगा।
ड्रग की लत का शिकार था खिलाड़ी
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज सीन विलियम्स (Sean Williams) ने एक हैरतअंगेज बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। लंबे समय बाद इंटरनेशनल मंच पर वापसी कर रहे 39 वर्षींय सीन के एक बयान ने उनके पूरे करियर को तबाह कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में हरारे में आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कर अफ्रीका क्वालिफायर 2025 खेला जाना था, लेकिन उससे पहले ही सीन (Sean Williams) ने अपना नाम वापस ले लिया था।
उनकी गैरमौजूदगी के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनल जांच शुरू की और फिर विलियम्स ने बोर्ड को बताया कि ''वह इस समय सब्सटेंस एब्यूज से जूझ रहे हैं और खुद अपना इलाज करवा रहे हैं।'' इसके बाद जिम्बाब्वे बोर्ड ने घोषणा करी कि अब सीन विलियम्स (Sean Williams) को राष्ट्रीय चयन के लिए उपलब्ध नहीं माना जाएगा और उनका वार्षिक अनुबंध का नवीकरण भी नहीं होगा।
बोर्ड ने करी तारीफ
हालांकि, सीन विलियम्स (Sean Williams) पर जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कठोर कारवाई की है, लेकिन उनके रिहैबिलिटेशन करवाने के लिए तारीफ भी की। बोर्ड ने एक बयान साझा कर कहा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट आशा करता है कि सभी अनुबंधित खिलाड़ी व्यावसायिकता, अनुशासन और टीम के प्रोटोकॉल और एंटी-डोपिंग नियमों का सख्ती से पालन करेंगे।
साथ ही बोर्ड उनके रिहैबिलिटेशन करवाने के कदम की सराहना करता है। मगर संभावित टेस्टिंग से जुड़े हालात में टीम की प्रतिबद्धता से पीछे हटना प्रोफेशनल और नैतिक मानकों के लिए बेहद गंभीर चिंताओं को पैदा करता है।
दो दशक से टीम का हिस्सा हैं Sean Williams
जिम्बाब्वे के सीनियर बल्लेबाज सीन विलियम्स (Sean Williams) ने 25 फरवरी 2005 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। 39 वर्षींय सीन विलियम्स ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 8000 हजार से अधिक रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 164 मैच अपने देश के लिए खेले हैं और इस दौरान 37.53 की औसत से 5217 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।
वहीं, 85 टी20 इंटरनेशनल में वह 1805 रन बना चुके हैं, जबकि टेस्ट की 47 पारियों में उनके नाम 1946 रन दर्ज है। वहीं, फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट मिलकर विलियम्स 16 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
बता दें कि, सीन विलियम्स (Sean Williams) न सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज थे, बल्कि उनकी लेफ्ट आर्म स्पिन को खेल पाना भी आसान नहीं था। उन्होंने अपने इंटरनेशन करियर में कुल 161 विकेट झटके हैं।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कहा धन्यवाद
सीन विलियम्स (Sean Williams) के खुलासे के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट में भूचाल आ गया है। किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी कि विलियम्स ड्रग जैसे गंभीर नशे का शिकार हो सकते हैं।
बता दें कि जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सीन विलियम्स को लेकर कहा है कि बीते दो दशकों से उनके ZC में बड़े योगदान को दिल से स्वीकार करता है और उनके शानदार करियर की सराहना करता है। हम उनके जल्दी टीम होने और भविष्य के सभी प्रयासों में सफलता की कामना करते हैं।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर