डीआरएस लेने में फिसड्डी निकले टिम पेन, आकाश चोपड़ा ने दी धोनी से सीखने की सलाह

Published - 16 Sep 2019, 10:21 AM

खिलाड़ी

लॉर्ड्स में खेले गए पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में शुरुआत से ही इंग्लैंड का पड़ला भारी था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में कई कैच छोड़े और साथ ही कप्तान टिम पेन ने ब्लंडर किया। असल में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर कप्तान टिम पेन ने 2 बार डीआरएस लेने से इनकार कर दिया और रिव्यू में पाया गया कि यदि वह डीआरएस का इस्तेमाल करते तो उन्हें वह दोनों विकेट्स मिल जाते और ऑस्ट्रेलिया मैच में वापसी कर सकती थी।

टिम पेन को मिली धोनी से सीखने की सलाह

टिम पेन

मौजूदा वक्त में दुनिया भर का कोई भी विकेटकीपर जब अच्छा करता है तो उसकी तुलना भारतीय कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर में से एक धोनी के साथ की जाती है। एशेज के पांचवे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने डीआरएस न लेकर टीम को मुश्किल में डाला।

असल में रिव्यू में पाया गया कि जब पेन ने रिव्यू लेने से मना किया तब दोनों ही बार इंग्लिश बल्लेबाज आउट थे। इस वाक्ये पर भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पेन के बयान पर ट्वीट कर लिखा, "धोनी से बात कर लीजिए, क्या वह स्टूडेंट्स रख रहे हैं। धोनी रिव्यू सिस्टम"

टिम पेन बोले, गेंदबाजों के लिए लग रहा बुरा

मैच खत्म होने के बाद टिम पेन ने कहा "हमें कुछ बातों का पछतावा है। हम अपने सामने आए मौकों को भुना नहीं सके। हमारे गेंदबाज अच्छा खेले। मुझे उनके लिए बुरा लग रहा है। इस मैच में हम जिस तरह से खेले, उससे बेहतर कर सकते थे। बीते 18 साल में इंग्लैंड आकर सीरीज बचाना बड़ी बात थी लेकिन आज का दिन हमारे लिए खराब रहा।"

डीआरएस पर अपने गलत फैसलों को लेकर पेन ने कहा, 'मैं फैसला नहीं कर पाया। पता नहीं और क्या कहूं। हमारे लिए यह दुस्वप्न की तरह था। हमने गलत निर्णय लिया।' उन्होंने कहा, 'यह मुश्किल काम है, मैंने पूरी सीरीज के दौरान यही कहा है।'

एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ले जाएंगे कंगारू

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज 2-2 के स्कोर के साथ समाप्त हो गई। परिणामस्वरूप कंगारू एशेज ट्रॉफी को वापस अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले जाएंगे। पहला और चौथा ऑस्ट्रेलिया और तीसरा और पांचवां मैच इंग्लैंड ने जीता। आपको बता दें, पिछली बार एशेज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा था इसीलिए जबकि दोनों का स्कोर बराबर है फिर भी नियमानुसार ट्रॉफी कंगारू अपने साथ लेकर जाएंगे।

Tagged:

टिम पेन धोनी एशेज सीरीज