Imran Tahir: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज धमाकेदार अंदाज में करने वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम सफक बेहद निराशाजनक अंदाज में खत्म हुआ है. सेमीफाइनल का चक्रव्यूह तोड़ने में अफ्रीकी टीम एकबार फिर से नाकाम रही है. 16 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल में एकबार फिर साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) के हाथों 7 विकेट से हारकर विश्व कप से बाहर होना पड़ा है. कमेंट्री बॉक्स में मौजूद टीम के पूर्व खिलाड़ी इमरान ताहिर (Imran Tahir) इस हार को बर्दाश्त नहीं कर सके और उन्होंने अफ्रीकी टीम, कप्तान और मेनेजमेंट की जमकर आलोचना की.
आंख में आंसू और जबां पर गुस्सा
साउथ अफ्रीका की निराशाजनक हार के बाद इमरान ताहिर (Imran Tahir) के आंखों में आंसू दिखे. उन्होंने कहा, 'साउथ अफ्रीका जिस तरह से आज खेली है उसे देख कर मैं बहुत निराश हूँ. टीम के पास किसी भी तरह की योजना नहीं दिखी. मुझे साउथ अफ्रीका की जर्सी पहनाओ मैं आज भी अपने देश के लिए खेलने और जीतने के लिए तैयार हूँ.' बता दें कि हाल ही में सीपीएल में इमरान ताहिर ने अपनी कप्तानी में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को चैंपियन बनाया है.
Imran Tahir said - “I am vey disappointed with the way South Africa played and did not see any plan today. Dress me in the South Africa jersey, even today I am ready to lay down my life for my country”. (When he said tears in his eyes) pic.twitter.com/RuzWJrvxUy
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 16, 2023
Imran Tahir ने कप्तान को भी नहीं छोड़ा
पूरे टूर्नामेंट फ्लॉप रहे साउथ अफ्रीका कप्तान टेंबा बवूमा जब सेमीफाइनल में अनफिट होने के बाद उतरे और शून्य पर आउट हुए तो इमरान ताहिर (Imran Tahir) का गुस्सा उनपर फूट पड़ा. उन्होंने कमेंट्री बॉक्स से कहा था,
‘जब आप फिट नहीं है और आउट ऑफ फॉर्म में हैं तो आपको इस मैच में नहीं खेलना चाहिए था. उसे मौका देना चाहिए था जो फॉर्म में है और प्रदर्शन कर रहा है. अनफिट होते हुए भी प्लेइंग XI में होना और फिट खिलाड़ी को बाहर रखना एक तरह से मुल्क के साथ धोखा है. ऐसे मौके पर आपको 200 प्रतिशत देना चाहिए या उसे मौका देना चाहिए जो ऐसा कर सके लेकिन आपने प्लेइंग XI में खुद को रखते हुए देश के साथ गलत किया है.’
ऐसा रहा सेमीफाइनल मुकाबला
लीग स्टेज में 9 में से 7 मैच धमाकेदार अंदाज में जीतने वाली और ऑस्ट्रेलिया को भी रौंदने वाली अफ्रीका ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन पूरी टीम डेविड मिलर के 101 रन के बावजूद 49.4 ओवर में 212 पर सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया को 213 का लक्ष्य हासिल करने में थोड़ी परेशानी जरुर हुई लेकिन 7 विकेट के नुकसान पर 47.2 ओवर में उसने 215 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया और फाइनल में जगह बनाई. साउथ अफ्रीका एकबार फिर चोकर्स साबित हुए है और यही वजह है कि इमरान ताहिर (Imran Tahir) समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस निराश हैं.
ये भी पढ़ें- वॉर्नर-स्टॉर्क या जैम्पा नहीं, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी भारत पर पड़ेगा भारी, तोड़ देगा ट्रॉफी का सपना