IPL 2020: प्रैक्टिस के दौरान आंद्रे रसेल ने अपने तेज तर्रार शॉट से तोड़ा कैमरा, देखें वीडियो

Published - 22 Sep 2020, 02:15 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को अपना पहला मैच 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. केकेआर की टीम इससे पहले जमकर ट्रेनिंग कर रही है. आईपीएल के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में शुमार आंद्रे रसेल ने मैच से दो दिन पहले ऐसा कुछ किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

आंद्रे रसेल ने अपने तेज तर्रार शॉट से तोड़ा कैमरा

आईपीएल 2020

दरअसल नेट प्रैक्टिस के दौरान आंद्रे रसेल ने ऐसा शॉट लगाया, जिससे मैदान पर लगा कैमरा ही टूट गया. इस वीडियो में रसेल अपने चिरपरिचित अंदाज में बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को केकेआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया,

'बाप रे! आखिरी शॉट का इंतजार करिए. रसेल अपने ताबड़तोड़ अंदाज में वॉर्मिंग-अप करते दिखे.'

देखें रसेल के नेट प्रैक्टिस का खतरनाक वीडियो-

रसेल ने आईपीएल के पिछले सीजन में मचाया था धमाल

केकेआर के लिए रसेल पिछले सीजन में सबसे सफल क्रिकेटर रहे थे. उन्होंने 14 मैच की 13 पारियों में 204.81 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए थे और इस दौरान चार हाफसेंचुरी ठोकी थीं. इसके अलावा रसेल ने 11 विकेट भी लिए थे. रसेल ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 52 छक्के लगाए थे.

दूसरे नंबर पर क्रिस गेल थे, जिनके बल्ले से 34 छक्के निकले थे. रसेल से इस साल भी केकेआर टीम मैनेजमेंट और फैन्स को ऐसे ही धांसू प्रदर्शन की उम्मीद होगी.रसेल उन खिलाड़ियों में से हैं, जो आखिरी मौके पर मैच का रुख अकेले दम पर पलट सकते हैं.

23 सितम्बर को कोलकाता नाईट राइडर्स खेलेगी अपना पहला मैच

आईपीएल 2020 का 5वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में 23 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच में जहाँ एक तरफ मुंबई इंडियंस एक मैच हारकर मैदान में उतरेगी, वहीँ दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

इस सीजन कोलकाता ने सर्वाधिक 15.5 करोड़ रुपये खर्च कर दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज पैट कमिंस को भी टीम के साथ जोड़ा है. इसके अलावा इंग्‍लैंड को 50 ओवरों का विश्‍व कप 2019 जिताने वाले कप्‍तान इयोन मार्गन इस सीजन में केकेआर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

केकेआर का पूरा स्क्वाड

दिनश कार्तिक (कप्तान), शिवन मावी, संदीप वारियर, कुलदीप यादव, इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, हैरी गर्ने, सुनील नरेन, निखिल नायक, एम सिद्धार्थ, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्गसन, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, क्रिस ग्रीन, राहुल त्रिपाठी.

Tagged:

कोलकाता नाइट राइडर्स आंद्रे रसेल आईपीएल 2020