द्रविड़-सचिन-सहवाग के बेटे का डेब्यू, अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए नई नवेली टीम इंडिया आई सामने
Published - 14 Aug 2025, 05:36 PM | Updated - 14 Aug 2025, 05:51 PM

Table of Contents
Team India: एक समय था जब भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की विश्व क्रिकेट में तूती बोला करती थी। विश्व के बेहतरीन गेंदबाज इसके सामने गेंदबाजी करने से कतराया करते थे। अब यह तीनों दिग्गज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं। लेकिन इनके बच्चे भी इने नक्शे कदमों पर ही चलते नजर आ रहे हैं।
वहीं, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं, जिसके बाद अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए द्रविड़, सहवाग और सचिन के बेटे को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि, इन तीनों ही पूर्व खिलाड़ियों के बच्चे घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू!
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड सामने आ चुका है। इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) में राहुल द्रविड़ के बड़े बेटे समित द्रविड़ को मौका मिल सकता है।
समित कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और साल 2024 में उनका चयन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ मुकाबले के लिए किया गया था। लेकिन इंजरी के चलते वह डेब्यू से पहले ही सीरीज से बाहर हो गए। हालांकि, अब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।
बता दें कि 19 वर्षींय समित दाएं हाथ से विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ दाएं हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं। वह भविष्य की टीम इंडिया (Team India) में एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी को पूरा कर सकते हैं।
सचिन-सहवाग के बेटे को मिल सकती है टीम में जगह!
जब भी भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी की बात होती है तो उसमें सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का नाम शीर्ष पर आता है। अब इनके बेटे उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन विकेट लिए हैं। वह बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज के साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, विरेंद्र सहवाग के बेटे बिल्कुल अपने पिता की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं।
सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग एक आक्रामक बल्लेबाज हैं जिन्हें साल 2024 में कूच बिहार ट्रॉफी में काफी लोकप्रियता मिली थी। दरअसल, आर्यवीर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 297 रन की विशालकाय पारी खेली थी। जबकि वह 2024-25 के घरेलू सीजन में वीनू मांकड ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में दिल्ली अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
वहीं, आर्यवीर को दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा था। अब इन दोनों ही खिलाडियों को जल्द ही अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम (Team India) में चुना जा सकता है।
अफगानिस्तान बनाम भारत मैच कब?
भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच मुकाबले कम ही देखने को मिलते हैं। लेकिन अब तक जितनी भी बार अफगान टीम की टक्कर भारतीय टीम (Team India) से हुई है, उतनी बार टीम इंडिया (Team India) को कड़ी चुनौती मिली है। दोनों देशों के बीच आखिरी टी20 सीरीज जनवरी 2024 में खेली गई थी।
जबकि अब तक दोनों के बीच कुल 8 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें सात बार भारत विजयी रहा है तो एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, अब भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज सितंबर 2026 में खेली जाएगी। इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान को सौंपी गई है और तब से भारत एक नई टीम (Team India) के साथ मैदान पर उतर सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के संभावित Team India
यशस्वी जायसवाल (कप्तान), आयुष म्हात्रे, आर्यवीर सहवाग, तिलक वर्मा, प्रियांश आर्य, विहान मल्होत्रा (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह (उप कप्तान), तनुष कोटियान, दिग्वेश राठी, अर्जुन तेंदुलकर, समित द्रविड़, आकाश दीप, अश्विनी कुमार।
नोट: हमारे द्वारा बनाई गई ये टीम सिर्फ संभावित है। बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक दल का ऐलान नहीं किया है। हमारी टीम और आधिकारिक टीम में कई बदलाव संभव हैं।
आयुष म्हात्रे पर सेलेक्टर्स मेहरबान, टेस्ट के साथ ODI टीम की भी बोर्ड ने सौंपी कमान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर