भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टेस्ट सीरीज में हराकर 2-1 से हासिल की गई ऐतिहासिक जीत के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, द्रविड़ ने शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, टी नटराजन जैसे युवा खिलाड़ियों को तैयार किया है, जिन्होंने भारत के लिए इतिहास लिख दिया। मगर इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने राहुल द्रविड़ की एक पुरानी ईमेल शेयर की।
केविन पीटरसन तलाशने लगे राहुल द्रविड़ का पुराना मेल
Hey @englandcricket, print this and give it to Sibley & Crawley.
They can call me to discuss it at length if they want...!
?? pic.twitter.com/qBmArq211s— Kevin Pietersen? (@KP24) January 23, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ना केवल अपने खेल के लिए बल्कि सादगी के लिए भी विश्व क्रिकेट में पहचाने जाते हैं। गुड बॉय छवि वाले द्रविड़ को सभी भारत की जीत के लिए श्रेय देते नजर आ रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भला कैसे खामोश रह सकते थे।
उन्होंने श्रीलंका में खेल रहे इंग्लिश डॉम सिब्ले और जैक क्राउले के लिए एक ट्वीट किया था। पीटरसन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्हें उस ईमेल को खोजना चाहिए, जो उन्हें राहुल द्रविड़ ने किया था और जिसमें स्पिन खेलने के तरीके बताए थे। साथ ही पीटरसन ने अपनी आत्मकथा- केपी द ऑटोबायोग्राफी के वे पन्ने भी शेयर किए, जिनमें इन ईमेल्स का जिक्र किया गया था।
राहुल द्रविड़ ने की थी ततेंदा तायबू की मदद
राहुल द्रविड़ के ई-मेल का जिक्र जब केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर किया। तो जिम्बाव्वे के पूर्व क्रिकेटर ततेंदा तायबू ने भी उस वाक्ये का जिक्र किया जब राहुल द्रविड़ ने स्पिन खेलने में उनकी मदद की थी। ततेंदा तायबू ने केविन पीटरसन के ट्वीट पर कमेंट करते हुए बताया,
''अनिल कुंबले ने मुझे 4 में से 3 बार आउट किया। भारत में खेले ये पहले दो टेस्ट थे। तब मुझे द्रविड़ ने मैच ड्रिंक्स के बाद सलाह दी कि मैं उन्हें मीडियम पेसर की तरह खेलूं, लेकिन बल्ले को पैड के सामने रखूं और सबसे जरूरी है कि मैं गेंद को अंतिम समय तक देखूं. ये एक ऐसी चीज है, जो काफी आसानी से सीखी जा सकती है।''
बता दें, तायबू ने अपने देश के लिए कुल 28 टेस्ट मैच खेले और 30.31 की औसत से 1546 रन बनाए. उनके नाम एक टेस्ट शतक दर्ज है।
राहुल द्रविड़ विश्व के महान दिग्गज
केविन पीटरसन व ततेंदा तायबू द्वारा बताए गए वाक्यो को जानने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा की वाकई भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ बेहद उदार विचारों के थे। उनके लिए क्रिकेट सर्वोपरि था और यदि उनसे विपक्षी टीम का भी कोई सदस्य टिप्स मांगता तो वह उसे सही टिप्स देने से नहीं हिचकिचाते थे।
राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट, 344 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 13288 व 10889 रन बनाए।