'उसकी चिंता छोड़ो वो बादशाह है...', सुपर-8 में विराट कोहली को चने की झाड़ पर चढ़ा रहा ये अफ्रीकी खिलाड़ी, दिया ऐसा बयान

Published - 20 Jun 2024, 11:13 AM

dont worry he is king of cricket said morne morkel on virat kohli bad performance in t20 world cup 2...

Virat Kohli: सुपर 8 में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन उसे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म टूर्नामेंट में चिंता का विषय बना हुआ है. उनका बल्ला अब तक शांत रहा है. इसका अंदाजा इस आंकड़े से लगाया जा सकता है कि 3 मैचों में उन्होंने अभी तक सिर्फ 5 रन ही बना पाए हैं.

इससे टीम मैनेजमेंट के लिए कोहली की फॉर्म को लेकर माथापच्ची हो गई है. खराब फॉर्म के बावजूद एक दक्षिण अफ्रीका का पूर्व दिग्गज उन्हें चने की झाड़ पर चढ़ाने में लगा है. उनका मानना है कि 35 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज किंग कोहली आगामी टूर्नामेंट में खूब रन बनाएंगे. कौन है खिलाड़ी आइए आपको बताए?

Virat Kohli की फॉर्म को लेकर दिग्गज का बयान

  • पिछले इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में 741 रन बनाने के बाद, विराट कोहली (Virat Kohli) से टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में भी इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कि थी.
  • लेकिन यहां वह विफल हो गए. हालाकि बावजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मोर्ने मोर्कल को उम्मीद है कि विराट सुपर 8 में जरूर चमकेंगे.
  • मोर्कल का कहना है कि कोहली को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

"विराट के बारे में चिंता मत करो "-मोर्ने मोर्कल ने

मोर्ने मोर्कल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

''विराट (Virat Kohli) के बारे में चिंता मत करो. क्लास खिलाड़ी जानते हैं कि सही समय पर स्कोर कैसे करना है. अगर मैं गेंदबाज होता तो मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी करते हुए घबराहट महसूस होती. वह स्ट्राइक रोटेट करने वाले और अच्छी गेंदों पर भी चौका मारने वाले खिलाड़ी हैं. मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं. वे निश्चित तौर पर सुपर 8 में अच्छा खेलेंगे."

विराट का औसत 50 से नीचे पहुंचा

  • विराट (Virat Kohli) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं.
  • लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग कर रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ 1 और चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाने वाले विराट अमेरिका के खिलाफ 0 पर आउट हो गए.
  • इसके साथ ही उनके नाम दो अनचाहे रिकॉर्ड जुड़ गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में यह पहली बार है जब विराट 0 पर आउट हुए हैं और इस पारी के बाद उनका टी20 बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे आ गया है.

2022 टूर्नामेंट सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज थे कोहली

  • गौरतलब है कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
  • उन्होंने 6 मैचों में कुल 296 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 4 अर्धशतक लगाए. वहीं उनका शानदार बल्लेबाजी फॉर्म आईपीएल 2024 में भी देखने को मिला था.
  • कोहली इस आईपीएल में सीजन की शुरुआत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.उन्होंने ऑरेंज कैप भी जीती.

ये भी पढ़ें :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हो गया काम तमाम, अब किसी भी हाल में नहीं जीतेगी ट्रॉफी, वजह है खतरनाक

Tagged:

T20 World Cup 2024 Morne Morkel Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.