ना जाने किस पाप की सजा भुगत रहे ये 2 दिग्गज बल्लेबाज, रणजी में लगाया रनों का अंबार, फिर भी टीम इंडिया में अब कभी नहीं मिलेगा मौका

Team India: मौजूदा समय में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर बैठना पड़ा है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि रनों का पहाड़ खड़ा करने के बावजूद इन्हें मौका नहीं मिलने वाला है....

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ranji

Team India: भारतीय क्रिकेट में हर साल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन होता है। ये कोई आम टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि कई खिलाड़ियों ने इस घरेलू टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाई है। जिन खिलाड़ियों को खराब फॉर्म के कारण टीम से ड्रॉप होना पड़ता है, उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड रणजी ट्रॉफी के जरिए वापसी का मौका देता है।

 हर साल इस घरेलू टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेटर्स वापसी करने में कामयाब हो पाते हैं लेकिन मौजूदा समय में दो दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं, जो लागातार रणजी में रनों का अंबार लगाने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। कौन हैं ये 2 खिलाड़ी, चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा की खुली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना

Team India में वापसी नहीं कर पा रहे ये दो खिलाड़ी

rahane pujara

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को दो लीजेंड बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले एक साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों को खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप होना पड़ा था। रहाणे ने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी मुकाबला 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला का, जबकि पुजारा का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था। इसके बाद से ही दोनों का अभी तक कमबैक नहीं हो पाया है।

रणजी ट्रॉफी में लगातार बना रहे हैं रन 

इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों का टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप होने का कारण टीम के लिए रन ना बनाना था। लेकिन घरेलू क्रिकेट में जाते ही पुराजा और रहाणे ने रन बनाने शुरु कर दिए थे। पिछले एक साल में इन दोनों ही दिग्गजों में रणजी ट्रॉफी में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 2023-24 रणजी सीजन के 8 मुकाबलों में 54.65 की औसत से 829 रन बनाए थे।

जबकि रहाणे के बल्ले से 214 रन निकले थे। मौजूदा सत्र की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं, जबकि रहाणे ने भी अपनी टीम के लिए कई मौकों पर अहम पारियां खेली हैं। इस प्रदर्शन के बाद भी पुजारा-रहाणे को टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल रही है।

क्या संन्यास लेंगे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे?

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में पुजारा और रहाणे को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का हिस्सा होने की उम्मीद थी लेकिन चयनकर्ताओं ने इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं जताया। पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कॉमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे। जिसके बाद चर्चा है कि उन्होंने संन्यास का मन बना लिया है। रहाणे के लिए भी परिस्थितियां कुछ ऐसी ही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रहाणे भी जल्द संन्यास की घोषणा करने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः पंत या केएल नहीं, बल्कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा 13 साल का ये खिलाड़ी, सिर्फ बाउंड्री में करता है डील

ajinkya rahane cheteshwar pujara team india