Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले केकेआर (KKR) फैंस के लिए बड़ी खबर है. स्पाइन इंजरी से जूझ रहे केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को डॉक्टर्स ने 17 वें सीजन में खेलने की मंजूरी दे दी है. लेकिन डॉक्टर्स ने अय्यर के सामने एक शर्त भी रखी है अगर वे ये शर्त नहीं मानते हैं तो उन्हें आग मुश्किल हो सकती है.
क्या है डॉक्टर्स की शर्त?
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल 2024 में खेलने की मंजूरी देते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें एक सलाह भी दी है. डॉक्टर्स का कहना है कि अय्यर फिल्डिंग के दौरान अपने पैर को बहुत ज्यादा फैलाने की कोशिश न करें और नहीं लंबी डाइव लगाने की कोशिश करें. अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें परेशानी हो सकती है और उनके इंजर्ड होने की संभावना बनी रहेगी. अब डॉक्टर्स की सलाह पर गौर करें तो अय्यर खेल तो रहे हैं लेकिन उन्हें सावधानी से खेलना होगा.
पिछले सीजन रहे थे बाहर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ फिटनेस हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है. वे अपने छोटे करियर में कई बार इंजर्ड हो चुके हैं जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ता है. 2023 की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंजरी की वजह से वे IPL 2023 नहीं खेल पाए थे.
वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेल पाए थे. लंबे समय तक एनसीए में रहने के बाद एशिया कप के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई थी. एशिया कप उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था लेकिन विश्व कप में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे.
विश्व कप के बाद शुरु हुए बुरे दिन
विश्व कप 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में तूफानी अर्धशतक लगाने के साथ ही टूर्नामेंट के 11 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 530 रन बनाए थे. वनडे विश्व कप के एक एडिशन में नंबर 4 बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन का ये रिकॉर्ड है. इस प्रदर्शन के बाद अय्यर के करियर में उछाल आना चाहिए था लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा.
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर रणजी खेलने का आदेश दिया गया. अय्यर ने इंजरी की वजह से रणजी खेलने से इनकार कर दिया. बीसीसीआई को अय्यर का ये रवैया पसंद नहीं आया और बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया.
IPL से पहले दिखाई फॉर्म
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद अय्यर (Shreyas Iyer) रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में लौटे. सेमीफाइनल में तो उनका बल्ला नहीं चला लेकिन विदर्भ के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने 95 रन की पारी खेलकर न सिर्फ मुंबई को रणजी चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई बल्कि IPL के पहले केकेआर टीम मैनेजमेंट के चेहरे पर भी खुशी लौटाई.
केकेआर को Shreyas Iyer से बड़ी उम्मीद
IPL 2023 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के न होने से केकेआर को काफी नुकसान हुआ था. नितीश राणा की कप्तानी में टीम ने 14 मैचों में सिर्फ 6 जीत हासिल की थी और 7 वें नंबर पर रही थी. इसलिए इस सीजन में केकेआर को श्रेयस अय्यर से न सिर्फ बेहतर कप्तानी बल्कि शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद भी है ताकि टीम के भाग्य को बदला जा सके. श्रेयस भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे बड़े सितारे हैं जो केकेआर का हिस्सा हैं. उनके बाद रिंकू सिंह ही हैं जो कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
ऐसे में श्रेयस केकेआर का चेहरा हैं और उनका प्रदर्शन टीम की सफलता के लिए काफी मायने रखेगा. वे किस नंबर पर औक किस अप्रोच के साथ बल्लेबाजी करते हैं ये भी काफी मायने रखेगा. गौतम गंभीर के बतौर मेंटर जुड़ने से भी केकेआर मैनेजमेंट और कप्तान की ताकत बढ़ी है. वो प्रदर्शन में कितना बदल पाती है. ये देखना अहम होगा.
बात अगर अय्यर के आईपीएल करियर की करें तो वे 2015 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. 2022 से वे केकेआर से जुड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 101 मैचों की 101 पारियों में 19 अर्धशतक लगाते हुए 31.55 की औसत से 2776 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 96 रन रहा है. लीग में वे 99 छक्के और 237 चौके लगा चुके हैं.
ये भी पढे़ं- सिर्फ 1 IPL मैच खेलकर बर्बाद हो गया इन 5 स्टार क्रिकेटरों का करियर, एक तो 2 बार जीत चुका है वर्ल्ड कप