"मेरी याद आ रही है क्या", टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से हारता देख शिखर धवन ने कसा तंज, VIDEO हुआ वायरल

Published - 30 Jul 2023, 07:47 AM

"मेरी याद आ रही है क्या", टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से हारता देख Shikhar Dhawan ने कसा तंज, VIDEO हुआ...

Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. धवन को बीसीसीआई के द्वारा लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है. हाल ही में शिखर को वेस्टइंडीज के दौरे पर भी नहीं चुना गया.

वहीं टीम इंडिया को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी बीच शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने टीम में नहीं चुने जाने पर ईशारों ही ईशारों में निशाना साधा है.

शायरी से Shikhar Dhawan ने साधा निशाना

Shikhar Dhawan

टीम इडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जहां वह मजेदार रिल्स और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी इनका यह अंदाज काफी पसंद आता है. वहीं धवन ने 29 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की.

जिसमें धवन अपने बैडरूम में सेड शायरी पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. जिसमें धवन को कह रहे हैं कि ''एक दोस्त मुझे रोज उदास शायरी भेजता है. अब मैं भी उसकी मासूका मिस कर रहा हूं''. धवन ने इस वीडियो सो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, क्या भी मुझे मिस करते हैं. इसी के साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी लगाई है.

धवन के करियर पर लटकी तलवार

एशियन गेम्स की टीम का ऐलान होते ही Shikhar Dhawan ने किया संन्यास लेने का फैसला, अब नहीं करना चाहते टीम इंडिया में वापसी
Shikhar Dhawan करना चाहते है टीम इंडिया में वापसी

टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है. जिसकी वजह से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है. धवन पिछेल 7 महीने से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. वेस्टइंडीज टूर और एशियन गेम्स में धवन को दुध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंस दिया. माना जा रहा है कि उन्हें विश्व कप एशिया कप में भी नजरअंदाज किया जा सकता है.

ओपनिंग में शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के चलते शिखर धवन के करियर पर खतरे की तलवार लटक रही ह. धवन ने भारत के लिए 167 वनडे मैच खेलें हैं. जिसमें 6793 रन बनाए हैं.इस दौरान शिखर ने 17 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए.

यह भी पढ़ें: दूसरे ODI में टीम इंडिया को ले डूबी हार्दिक पंड्या की ये बेवकूफी, वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेटों से रौंदकर सीरीज की बराबर

Tagged:

shikhar dhawan Iindian cricket team