….. क्या आप नहीं जानना चाहेंगे अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाये, तो कैसे निकलता हैं मैच का परिणाम???
By Anurag Singh
Published - 14 Apr 2018, 11:02 AM

Table of Contents
इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच में रोमांच चरम पर है, सभी मैच अब तक सांसों को थामने वाले रहे हैं. ऐसे में बहुत हद तक संभावना है कि आगामी कुछ मैचों में जल्द ही सुपर ओवर देखने को मिले. सुपर ओवर यानि जब दोनों टीमों का स्कोर टाई हो जाता है तो यह नौबत आती है. फिर मैच का निष्कर्स सुपर ओवर के माध्यम से निकाला जाता है. लेकिन आपको पता है कि अगर सुपर ओवर में भी स्कोर लेवल हो जता है तो क्या होगा.
पहले जानें क्या होता है सुपर ओवर...
- सुपर ओवर को ‘वन ओवर एलिमिनेटर’ या एलिमिनिटेर कहा जाता है.
- सुपर ओवर का प्रयोग सीमित ओवरों के क्रिकेट में कोई मैच टाई होने पर किया जाता है।
- मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का प्रयोग किया जाता है.
- सुपर ओवर में प्रत्येक टीम को खेलने के लिए 6 गेंदें (एक ओवर) और दो विकेट मिलते हैं.
- सुपर ओवर में होने वाले मैचों को आधिकारिक रिकॉर्ड में ‘टाई’ के तौर पर ही दर्ज किया जाता है. हालांकि सुपर ओवर में जीतने वाली टीम को उस टूर्नामेंट के किसी नियमित मैच के विजेता की तरह ही विजेता माना जाता है.
- सुपर ओवर में बने रन और विकेटों को आधिकारिक रिकॉर्ड में नहीं गिना जाता है.
- टी-20 मैच के 20वें ओवर में जो फिल्डिंग पाबंधी थी उस सामान पाबंधियों के साथ ही सुपर ओवर में भी गेम खेला जाता है
- मुख्य मैच के 10 मिनट के अंदर सुपर ओवर शुरू होगा. दोनों टीमें एक-एक ओवर खेंलेगी.
- मुख्य मैच में दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीम सुपर ओवर में पहले बैटिंग करेगी.
- बैटिंग टीम का गेंदबाज एक ही सुपर ओवर में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों नहीं कर सकता.
- प्रत्येक टीम की तरफ से तीन बल्लेबाज नॉमिनेट किए जाएंगे, जिसका मतलब है कि दो विकेट गिरने पर सुपर ओवर खत्म हो जाएगा.
क्या होता है सुपर ओवर टाई होने पर...
- सुपर ओवर के टाई होने की स्थिति में मुख्य मैच में ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है.
- अगर मुख्य मैच में डकवर्थ लुइस नियम का प्रयोग किया गया है तो नियम 4 तुरंत लागू होता है.
- मुख्य मैच और सुपर ओवर में मिलाकर जिस टीम ने ज्यादा बाउंड्री लगाई हो, वही विजेता होगी.
- मुख्य मैच में सुपर ओवर की बाउंड्री शामिल करते हुए सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम विजेता होगी.
- सुपर ओवर की आखिरी गेंद से गिनती शुरू होगी और जिस टीम नें वैध गेंदों पर ज्यादा रन बनाए हो वही विजेता होगी.
आईपीएल में हो चुका है ऐसा
Tagged:
राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स