विश्व के10 क्रिकेट ग्राउंड जहाँ पिछले पांच सालों में सबसे तेज औसत से बने है रन, एशिया का एक भी मैदान टॉप 10 में नहीं
Published - 14 Jul 2018, 12:37 PM

इसमें कोई दो राय नहीं कि जब छक्के और चौकों की बरसात होती है, तो खेल देखने का अपना ही एक आंनद होता है। अब तक इतिहास में टीमों द्वारा एकदिवसीय में बड़े-बड़े स्कोर बनाए जा चुके है। लेकिन कभी आपने इस बात पर गौर किया कि पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा रन किस ग्राउंड पर बने है। चलिए उसे जानने से पहले ग़ौर करते है टीमों द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्कोर पर,जो कुछ इस तरह से है।
टीमों द्वारा बनाये गए पांच सबसे बड़े स्कोर
1. 481
19/06/2018 को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रनों का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मैच को इंग्लैंड ने 242 रनों से अपने नाम किया। यह स्कोर बना नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में।
2. 444
30/08/2016 को ट्रेंट ब्रिज में ही इंग्लैंड ने एक बार फिर पाकिस्तान के विरुद्ध 444 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इस मुकाबले को इंग्लैंड 169 रनों से जीत गया।
3. 443
04/07/2006 को श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ 443 रन मारे। यह स्कोर उन्होंने वी आर ए मैदान में जड़ा। इस मुकाबले को श्रीलंका 195 रनों से जीत गया।
4. 439
18/01/2015 साउथ अफ्रीका ने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध न्यू वांडरर्स स्टेडियम में 439 रन मारे। इस मुकबाले को अफ्रीका ने 148 रनों से जीत लिया।
5. 438
25/10/2015 को साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 438 रन बनाए। इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने 214 रनों से अपने नाम किया।
यकीन मानिए इन पांचों मुकाबलों में जिन मैदानों पर रन मारे गए है ,उन में से ट्रेंट ब्रिज ही ऐसा है जो टॉप 10 मैदानों में है, जहां पिछले पांच साल में सबसे अधिक एवरेज से टीमों ने रन बनाए है।
पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा औसत से रन इन मैदानों पर बने है
यह गौर करने वाली बात है कि एशिया महाद्वीप का एक भी मैदान इस सूची के टॉप 10 में नहीं है। सबसे ऊपर ट्रेंट ब्रिज का वो ग्राउंड है जहाँ अब तक एकदिवसीय मुकाबलों का इंग्लैंड ने सबसे बड़े स्कोर खड़े किए है। इस मैदान पर पिछले पांच सालों में 6.78 की औसत से रन बने है।
Tagged:
india tour of england india vs england 2nd ODI