बिना स्टेप आउट कर नो बॉल किये बिना इस टीम ने अब तक 9000 से ज्यादा गेंद डाल रचा इतिहास
Published - 13 Jul 2018, 06:51 AM

एकदिवसीय मुकाबले क्रिकेट के लिमिटेड ओवर फॉरमेट का सबसे महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। 2007 से पहले तक इसी फॉरमेट के द्वारा विश्व चैंपियन सुनिश्चित किया जाता था। 2007 से एक छोटे और आक्रामक फॉरमेट का निर्माण हुआ, जिसे आज हम और आप टी-20 के नाम से जानते है। टी-20 में भी अब वर्ल्डकप होने लगे है। लेकिन महत्व आज भी टेस्ट मैचों के बाद एकदिवसीय मुकाबलों का ही है। एकदिवसीय मुकाबलों में आपने बहुत से रिकार्ड्स पढ़े या सुने होंगे। ऐसा ही एक अद्भुत रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया है।
क्या है वो अद्भुत रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम?
एकदिवसीय मुकाबलों में गेंदबाजी काफी मुश्किल हो जाती है ,जब आपके सामने पॉवरप्ले जैसा बल्लेबाजी समर्थक मौजूद हो। सिर्फ दो खिलाड़ी 30 यार्ड के घेरे के बाहर होते है और 30 यार्ड का घेरा बल्लेबाज आसानी से पार कर सकता है।
एक गेंदबाज को एकदिवसीय मैचों में अपने खाते के 10 ओवर फेकने होते है, ऐसे में स्टैमिना, दिमागी संतुलन बहुत जरूरी होता है। जहां कही भी संतुलन बिगड़ता है गेंदबाज नो बॉल, वाइड जैसे खराब गेंद फेकना शुरू कर देता है।
बिना ओवर स्टेप किए 34 एकदिवसीय इंग्लैंड के नाम
"लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजो ने पिछले 34 एकदिवसीय मुकाबलों में एक भी ओवर स्टेपिंग का नो बॉल न फेंक, एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। यानी इंग्लैंड के गेंदबाजो ने एक भी ओवर स्टेप किए बिना 9000 से भी ऊपर गेंदे फेंकी है।"
सबसे ज्यादा नो बॉल इस मुकाबले में फेंका गया है
एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में फेंका गया था। यह मुकाबला 22 फरवरी 1978 को खेला गया था। यह क्रिकेट इतिहास का 48वां एकदिवसीय मुकाबला था। इस मुकाबले में कुल 28 नो बॉल फेंकी गई थी।
Tagged:
England Cricket Team No Ball india tour of england India vs england 1st ODI