VIDEO: फाइनल में प्रवेश करते ही डीजे ब्रावो ने धोनी को दिया डांस ट्रिब्यूट, शेयर करते ही छा गया ख़ास अंदाज

Published - 23 Jun 2018, 11:46 AM

खिलाड़ी

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया आईपीएल का पहला क्वालीफायर जिसमे चेन्नई और हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में एमएस धोनी की चेन्नई ने 2 विकेट से जीत दर्ज की और फाइनल में ग्रैंड एंट्री की. जीत के बाद खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और खून एन्जॉय क्या. इस कड़ी में एक वीडियो सामने आया है जिसमे डीजे ब्रावो धोनी को डांसिंग ट्रिब्यूट दे रहे हैं और फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न मनाते दिखाई दिए हैं.

DJ bravo Give dancing tribute to MS Dhoni, see intresting video

गौरतलब है कि, एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल सीजन-11 में धमाल मचा रही हैं. एक एके बाद एक मुकाबले शानदार अंदाज में जीतते हुए फाइनल में ग्रैंड एंट्री की है और अब आईपीएल का खिताब हासिल करने के लिए तैयार हैं. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा की फाइनल मुकाबले में दूसरी टीम कौन से प्रवेश करती है. तो वहीं चेन्नई की शानदार जीत के बाद टीम के खिलाड़ी डीजे ब्रावो ने एमएस धोनी को डांसिंग ट्रिब्यूट दिया और बहुत ही रॉकिंग गाना गाया.

चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल से एक खास ट्विट शेयर किया गया है जिसमे डीजे ब्रावो टीम के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं और एमएस धोनी बैठे हैं. ब्रावो डांस के साथ बहुत ही शानदार गाना भी गा रहे हैं जिसके बोल हैं "चेन्नई है असली किंग और फ़ाइनल होगा अपना." आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे सभी खिलाड़ी फाइनल में जाने को लेकर बेहद खुश हैं और ख़ुशी से झूम उठे हैं.

गौरतलब है कि, कल हैदराबाद के साथ रोमांचक मुकाबले में बेहद मजेदार पल देखने को मिले. चेन्नई के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मैच की काया ही पलट दी, नहीं तो मैच के परिणाम कुछ और ही थे. तो वहीं एमएस धोनी की कप्तानी में एक बार फिर चेन्नई फाइनल में प्रवेश कर चुकी है और धमाल मचने को पूरी तरह से तैयार है.

Tagged:

एमएस धोनी आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स