वर्ल्ड कप से बाहर इस खिलाड़ी को शाकिब अल हसन ने ठहराया हार का दोषी, बोले- उसने टीम तोड़ दी है

author-image
Pankaj Kumar
New Update
dispute between me and tamim iqbal impacted bangladesh performance in world cup 2023 said shakib al hasan

Shakib Al Hasan: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को अपनी जमीन पर हराकर विश्व कप खेलने उतरी बांग्लादेश से उनके फैंस को बड़ी उम्मीदें थी लेकिन ये टीम पूरी तरह उनकी उम्मीदों के विपरीत रही है. बांग्लादेश अफगानिस्तान और नीदरलैंड से भी खराब प्रदर्शन कर रही हैं और अपने 6 में से 5  मैच हार चुकी है.

28 अक्टूबर को कोलकाता के में खेले गए मैच में नीदरलैंड से भी बांग्लादेश को 87 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस में टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टीम की हार की सबसे बड़ी वजह बता दी.

इस वजह से हुआ बड़ा नुकसान

Shakib Al Hasan Shakib Al Hasan

नीदरलैंड से मिली करारी हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बिना किसी बहाने के टीम के खराब प्रदर्शन को स्वीकार किया. साथ ही उन्होंने  एक बड़ी बात भी कही जिसे बांग्लादेश के करोड़ों क्रिकेट फैंस भलि भांति समझ रहे होंगे. शाकिब ने कहा कि, 'मेरे और तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के बीच हुए विवाद ने संभवत: विश्व कप में हमारे प्रदर्शन को प्रभावित किया है. ये हमारा सबसे खराब विश्व कप है.'

दोनों दिग्गजों के बीच हुआ था विवाद

Shakib Al Hasan Shakib Al Hasan

विश्व कप 2023 के लिए जब बांग्लादेश टीम की घोषणा हुई थी तब काफी विवाद हुआ था. विवाद बांग्लादेश के दो दिग्गजों के बीच हुआ था. ये थे सबसे अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) . खबरों के मुताबिक, तमीम ने कहा था कि वे इंजरी की वजह से शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंंगे.  वहीं शाकिब की तरफ से कहा गया था कि वे टीम में आते हैं तो उन्हें मध्यक्रम में खेलना होगा जिसके लिए तमीम तैयार नहीं थे.

शाकिब कप्तान थे उनके कहने पर तमीम इकबाल को विश्व कप 2023 से ड्रॉप कर दिया गया क्योंकि उन्होंने कहा था कि अगर तमीम टीम में आते हैं तो वे कप्तानी भी छोड़ेंगे और विश्व कप से बाहर रहेंगे. लेकिन तमीम इकबाल की कमी टीम के प्रदर्शन पर साफ दिख रही है जिसे अब शाकिब ने भी स्वीकार कर लिया है.

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सबसे सफल बल्लेबाज हैं तमीम

Tamim Iqbal Tamim Iqbal

तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं. वे बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं.  उनका नाम दुनिया के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में लिया जाता रहा है. तमीम इकबाल ने 70 टेस्ट में 10 शतक लगाते हुए 5134, 243 वनडे में 14 शतक लगाते हुए 8357 तथा 78 टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 1758 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी का बड़ा खुलासा, स्क्रिप्ट के तहत खेला गया आईपीएल 2023 का फाइनल! जानिए किसने लिखी स्क्रिप्ट

TAMIM IQBAL SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team World Cup 2023 BAN vs NED