ICC का बड़ा ऐलान, इस चैनल पर होगा T20 World Cup 2024 का ब्रॉडकास्ट, जानिए कैसे देख सकते हैं फ्री
ICC का बड़ा ऐलान, इस चैनल पर होगा T20 World Cup 2024 का ब्रॉडकास्ट, जानिए कैसे देख सकते हैं फ्री

T20 World Cup 2024: 2 जून से विश्व कप 2024 का आगाज़ होने जा रहा है. इस बार आईसीसी ने मेगा इवेंट का ज़िम्मा यूएसए और वेस्टइंडीज़ को संयुक्त रूप से सौंपा है. कुल 20 टीमें विश्व कप में भाग लेंगी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है. हालांकि विश्व कप की ब्रॉडकास्टिंग कब और कहां होने वाली है इस बात का ऐलान हो चुका है.

T20 World Cup 2024 की ब्रॉडकास्टिंग इस चैनल पर

  • दर्शकों को टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का बेसब्री के साथ इंतेज़ार है. पूरी दुनिया के दर्शक इस बार अपनी अपनी टीम का सपोर्ट करने के लिए तैयार है.
  • हालांकि भारत में टी-20 विश्व कप 2024 की ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स को सौंपी गई है.  इसके अलावा मोबाईल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की ओर से किया जाएगा.
  • मोबाईल की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी ने फ्री रखी है. हालांकि लैपटॉप और टीवी पर मैच देखने के लिए आपको भुगतान करना पड़ेगा.

विश्व कप 2023 की भी ब्रॉडकास्टिंग हो चुकी है फ्री

  • बता दें कि साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप  का भी स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ब्रॉडकास्ट किया गया था. दर्शकों के लिए कंपनी ने मोबाईल पर लाइव स्ट्रीमिंग की सेवाएं फ्री में मोहय्या कराई थी.
  • हालांकि अब एक बार फिर से कंपनी ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी सेवाएं मुफ्त में देने का ऐलान किया है.वहीं भारतीय टीम की बात करें तो मेन इन ब्लू पहला मुकाबले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मैच 9 जून को खेलेगी. दोनों टीमों के बीच भिड़ंत न्यू यॉर्क में होगी.
  • इसके अलावा तीसरा मैच भारतीय टीम 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी, जबकि लीग का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ 15 जून को होगा. इस बार एक ग्रुप में 5 टीमों को शामिल कर 4 ग्रुप बनाए गए हैं.

ये 20 टीमें ले रही हैं भाग

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका.

ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान.

ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी.

ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए फ्लॉप हुआ अजीत अगरकर का प्लान, तो इस मैच विनर खिलाड़ी को ही किया टीम से बाहर