वेस्टइंडीज के साथ पाकिस्तान टीम ने की सरेआम 'बेईमानी', शाहीन अफरीदी की फोटो से सामने आया सच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Pakistan vs west indies foul with kyle meyers on shaheen afridi bowling

West Indies: पाकिस्तान टीम ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज को पहले वनडे करारी शिकस्त दी. इस मैच में 4 गेंद शेष रहते ही मेजबान टीम ने 306 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. लेकिन, इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसके लिए अब पाकिस्तान क्रिकेट का सोशल मीडिया पर भी मजाक उड़ाया जा रहा है. क्या है वेस्टइंडीज (West Indies) से जुड़ा पूरा मामला, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए..

विंडीज टीम के साथ हुआ बड़ा धोखा

Dishonesty with West Indies

दरअसल मुल्तान स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) टीम के साथ धोखा हुआ था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर धोखाधड़ी का आरोप लग गया. तो यकीन मानिए इस बारे में जानने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान शाहीन अफरीदी की नो बॉल को चेक करने के लिए थर्ड अंपायर किसी और गेंद का रीप्ले देख बैठे थे. वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने अपनी बैटिंग के तीसरे ओवर में अपने सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स का विकेट खो दिया. इसके बाद अपनी ही गेंद पर शाहीन अफरीदी ने उन्हें कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा था.

नो बॉल को लेकर शुरू हुआ बवाल और फिर पाकिस्तान टीम का उड़ा जमकर मजाक

 kyle meyers on shaheen afridi bowling

हालांकि इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देख किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ कि आखिर अंतर्राष्ट्रीय मैच में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है. थर्ड अंपयार को काइल मेयर्स के विकेट के बाद शाहीन अफरीदी की नो बॉल चेक करनी थी. अफरीदी की नो बॉल चेक भी की गई लेकिन, इसके बाद जो बवाल शुरू हुआ उसने सभी के होश उड़ा दिए.

थर्ड अंपायर ने अफरीदी की उस गेंद का रीप्ले नहीं देखा जिस पर काइल मेयर्स आउट हुए थे. वह अफरीदी की ओर से फेंकी गई किसी और गेंद का रिप्ले देखते हुए नजर आए. इस बात का खुलासा वेस्टइंडीज (West Indies) के बल्लेबाज काइल मेयर्स की तस्वीर को देखने के बाद हुआ.

अफरीदी की गेंद का रीप्ले जो थर्ड अंपायर देख रहे थे उस वक्त काइल मेयर्स नॉन-स्ट्राइक पर खड़े नजर आए थे. जबकि इस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर होना चाहिए था क्योंकि थर्ड अंपायर अफरीदी के आउट होने पर उनकी नो बॉल चेक कर रहे थे. वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ हुई इस बेईमान को फैंस ने पकड़ लिया और उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट को जबरदस्त ट्रोल किया गया.

west-indies Shaheen Afridi