IPL 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस डेट को आमने-सामने होंगे धोनी-कोहली

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Disclosed ipl 2024 probable schedule

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन की तैयारी शुरु हो चुकी है. 26 नवंबर को लीग की सभी 10 टीमों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. 19 दिसंबर 2023 को दुबई में IPL 2024 के लिए नीलामी होने वाली है. नीलामी के बाद ही सभी 10 टीमों का स्वरुप सामने आ सकेगा. फैंस की नजर इस बात पर भी है कि कौन सा खिलाड़ी इस बार सबसे महंगा बिकेगा. इसी बीच फैंस के मन में इस बात को लेकर भी जिज्ञासा है कि अगला सीजन कब शुरु होगा. आईए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल का अगला सीजन कब शुरु होने वाला है.

मार्च में इस दिन से शुरु हो सकता है IPL 2024

IPL 2024 IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शेड्यूल से संबंधित कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं आई है. लेकिन मीडिया में चल रही कई रिपोर्टों के मुताबिक अगला सीजन 22 मार्च से शुरु हो सकता है. उद्घाटन मैच  एमएस धोनी की चेन्नई और विराट कोहली की आरसीबी के बीच हो सकता है. हालांकि, इसके बार में भी कोई  आधिकारिक और पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

2019 में भिड़ चुके RCB और CSK

RCB vs CSK RCB vs CSK

IPL 2024 में अगर आरसीबी और सीएसके उद्घाटन मैच के लिए एक दूसरे के आमने सामने होते हैं तो ये पहला मौका नहीं होगा. 2019 में भी रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला गया था. बता दें कि 2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल खेला गया था जिसमें जीत एमआई को मिली थी.

IPL की दो सबसे सफल टीमें रही हैं MI और CSK

CSK vs MI CSK vs MI

IPL 2024 आईपीएल का 17 वां सीजन होगा. पिछले 16 सीजन में इस लीग की सबसे बड़ी और सफल टीम के रुप में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स उभरी हैं. मुंबई और चेन्नई दोनों ने ही 5-5 बार IPL का खिताब जीता है. 2 बार कोलकाता IPL चैंपियन रही है. सनराइजर्स हैदराबाद 1 बार और डेक्कन चार्जेस हैदराबाद ने भी एक बार खिताब जीता है. बता देंं कि सनराइजर्स हैदराबाद को पहले डेक्कन चार्जेस के नाम से जाना जाता था. राजस्थान और गुजरात ने 1-1 खिताब जीते हैं.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की टक्कर के इस खिलाड़ी का ऋषभ पंत ने करियर किया बर्बाद, IPL 2024 से पहले लेना पड़ेगा संन्यास 

ये भी पढ़ें- 28 दिनों तक टीम को सिर्फ पानी पिलाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, अफ्रीका दौरे पर नहीं मिलेगा एक भी मैच खेलने का मौका

csk RCB IPL 2024 IPL 2024 Schedule