IND vs ENG : टीम इंडिया घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. फिलहाल मैच का चौथा दिन चल रहा है. शानदार शुरुआत के बाद इस मैच में भारत की जीत लगभग तय हो गई थी. लेकिन तीसरे और चौथे दिन इंग्लैंड के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम के हाथ से मैच छीन लिया. हैदबाद टेस्ट को भारत ने सिर्फ 28 रन से गंवा दिया. इस करारी शिकस्त के बाद उन खिलाड़ियों को भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जो अक्सर कुछ मैच जिताकर हीरो बन गए थे. लेकिन जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी तो हीरो से जीरो बनने में देरी नहीं लगी. ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, इस रिपोर्ट में...
IND vs ENG मैच में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन
रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पहले टेस्ट में टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, वह कोई और नहीं बल्कि खुद कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने अंग्रेजी टीम के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट की पहली इनिंग में 24 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए. इससे पहले वो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी इसी तरह खराब प्रदर्शन का सामना करते हुए देखे गए थे.
हालांकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआत अच्छी की, लेकिन जो भूमिका उन्हें निभानी थी, उससे चूक गए. भारतीय कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार पारियों में 5, 0, 39 और 16* रन बनाए थे. लेकिन, घरेलू टेस्ट मैच में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, जिससे वो चूक गए. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जिताकर वो हीरो बने थे. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाते ही वो जीरो बन गए.
शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पहले मैच में रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के जिस खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वह कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं. आपको बता दें कि इस मैच में गिल का प्रदर्शन बेहद फ्लॉप नजर आया. उन्होंने इस मैच में 23 और 0 रन बनाए हैं. यह पहली बार नहीं है बल्कि वह काफी समय से ऐसा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वह अर्धशतक भी नहीं लगा सके. ऐसे में पूरी संभावना है कि उन्हें दूसरे मैच में मौका न मिले. गिल की जगह रजत पाटीदार को आजमाया जा सकता है.
श्रेयस अय्यर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर का भी इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. आपको बता दें कि अय्यर ने इस मैच में भी फ्लॉप प्रदर्शन किया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए. पिछले कुछ समय से उनका बल्ला ऐसे ही फ्लॉप रहा है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी उनका यही हाल था. चार पारियों में उन्होंने 31, 6, 0 और 4* रन बनाए थे. हालांकि अंग्रेजी टीम के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन जीत में तो नहीं हार में उन्होंने बल्ले से पूरा योगदान दिया और करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया.