केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आरीसीबी की टीम को रोमांचक मुकाबले में उन्हीं के खर में घुस कर 1 विकेट से रौंदा। लखनऊ के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की कमाल की बल्लेलबाजी समेत निचले क्रम के बल्लेबाजी ने एलएसजी की जीत में बहुत बड़ा योगदान अदा किया। इस जीत के साथ ही कप्तान केएल राहुल ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी अटेंड की। लेकिन, वह इस दौरान टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा खुश नजर आए। हालांकि, राहुल अपने शर्मनाक बल्लेबाजी से खुद काफी ज्यादा हताश और निराश नजर आए। इसी बीच उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने खुद के बारे में बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
केएल राहुल को खुद पर आया गुस्सा
केएल राहुल की टीम ने बेशक रोमांचक मुकाबले को 1 विकेट से अपने नाम कर लिया। लेकिन, राहुल का प्रदर्शन और स्ट्राइक रेट दोनों ही टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। उन्होंने 20 गेंदो का सामना करते हुए 92 के मामूली स्ट्राइक रेट से 18 रन की पारी खेली। इसी बीच अपने खराब प्रदर्शन से वह काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे है और उन्होंने उसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,
"अविश्वसनीय। यह चिन्नास्वामी है, एकमात्र ऐसा स्थान जहां इतने सारे अंतिम समापन संभव हैं। संभव से हम शानदार जीत हासिल करने में थे। हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ी और गेंद जल्दी स्विंग हुई और उन्होंने हम पर दबाव बनाने के लिए 2-3 विकेट लिए। आज हमें दो अंक इसलिए मिले क्योंकि निचले क्रम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की। मेरे लिए आदर्श नहीं है, मैं और रन बनाना चाहता हूं और स्ट्राइक रेट भी ऊपर लाना चाहता हूं।"
स्टोइनिस और पूरने ने अच्छी बल्लेबाजी की- केएल राहुल
मैच का रूख किसी भी तरफ पलट सकता था अगर स्टइनिस और पूरन अपने असली तेवर नहीं दिखाते। पहले स्टोइनिस ने तेज बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के खेमे में बलचल मचा दी। इसके बाद निकोलस पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी से आरसीबी के डगआउट में आग ही लगा दी और टीम को टूर्नामेंट की तीसरी जीत दिलाई। इन्हीं दोनों को लेकर राहुल ने कहा कि,
"हम लखनऊ के दो कठिन विकेटों पर खेले हैं, और आज हमने 3 विकेट गंवाए इसलिए मैं धीमा हो गया। मैं अंत तक रुकना चाहता था और निकी के साथ खेलना चाहता था। खेलने के लिए सबसे कठिन स्थिति में 5,6,7 बल्लेबाजी करना और यहीं से खेल जीते और हारे जाते हैं। हम मार्कस और निकी की ताकत के बारे में जानते हैं और आयुष भी साथ आ गए हैं। उसने पिछली पारी में 2-3 पारियां खेली हैं और उसने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है।"
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पूरन 62 और स्टोइनिस ने 65 रनों की दमदार पारी खेली। उनकी पारी के बूते लखनऊ की टीम ने अंक तालिका में पहले पायदान पर जगह बना ली है।