Yuvraj Singh: साल 2007 में युवराज सिंह ने टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टूअर्ट ब्रॉड को निशाना बनाते हुए एक ओवर में 6 छक्के जड़ कर इतिहास रच दिया था. अब 17 साल बाद नेपाल के एक बल्लेबाज़ ने युवी का रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए इंटरनेशल मैच में 6 छक्के जड़ कर नया कृतिमान अपने नाम कर लिया. इसके अलावा इस बल्लेबाज़ ने केवल 9 ही गेंद पर अर्धशतक जमाते हुए सबसे तेज़ अर्धशतक जमा दिया.
नेपाली बल्लेबाज़ी ने तोड़ा Yuvraj Singh का रिकॉर्ड
- 13 अप्रैल को नेपाल बनाम कतर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में नेपाल बल्लेबाज़ी कर रही थी. ऐसे में नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee)ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
- उन्होंने एक ओवर में 6 छक्का जड़ दिया और इंटरनेशल प्रारूप में 6 छक्का जड़ने वाले 6वें बल्लेबाज़ बने. दीपेंद्र ने इस मैच में घातक बल्लेबाज़ी की ओर कतर के गेंदबाज़ों का धुआं उड़ा दिया.
- अब उनकी पारी चर्चा का विषय बन चुकी है. चारों ओर उनकी पारी की बातें हो रही हैं.
Dipendra Singh Airee in T20I Internationals:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) April 13, 2024
- He has the fastest fifty in the history (9 balls).
- He has 6 Sixes in an Over.
- TAKE A BOW, DIPENDRA SINGH AIREE. 🙌 pic.twitter.com/Uo4vykNXxc
64 रनों की तूफानी पारी
- इस मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में कतर के गेंदबाज़ कामरान खान को अपना निशाना बनाया और 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़ दिए.
- वहीं उन्होंने केवल 9 ही गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 21 गेंद में 64 रन बनाए. जिसमें 7 छक्के के अलावा 3 चौके शामिल हैं. उनकी पारी की बदौलत नेपाल ने इस मैच में 210 रन बनाए थे.
यहां देखें वीडियो-
DIPENDRA SINGH AIREE BECOMES THE THIRD PLAYER TO HIT 6 SIXES IN AN OVER IN T20I HISTORY ⭐🔥 pic.twitter.com/UtxyydP7B0
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2024
ये बल्लेबाज़ भी लगा चुके हैं 6 छक्का
- एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी सर गैरी फील्ड थे, जिन्होंने 1968 में ये कारनामा का था. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ हर्षल गीब्स भी साल 2007 में एक ओवर में छक्का लगा चुके हैं.
- इसके बाद युवराज सिंह के अलावा कीरोन पोलार्ड 1 ओवर में 6 छक्का लगा चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में किया था.
- वहीं अमेरिका के बल्लेबाज़ जसकरण सिंह ने भी पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ साल 2021 में 6 छक्का लगा चुके हैं और अब नेपाल के बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 6 गेंद पर 6 छक्का लगा दिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हार्दिक पांड्या पर इस दिग्गज ने लगाया गंभीर आरोप, बोले- इस सच से वो BCCI को कर रहे हैं गुमराह