रोहित शर्मा के संन्यास के 24 घंटे में हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से इंग्लैंड दौरे से पहले लिया संन्यास
Published - 08 May 2025, 08:08 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के समापन के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। लेकिन इससे डेढ़ महीने पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया है। बीते बुधवार सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की जानकारी सभी को दी। वहीं, अब उनके बचपन के कोच ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Rohit Sharma के रिटायरमेंट पर हुआ बड़ा खुलासा

बुधवार यानी 7 मई की शाम को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट की खबर दी। हालांकि, इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही है कि कप्तानी से हटाए जाने की आशंकाओं की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। दरअसल, ऐसी खबरें थीं कि भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर अपने नए टेस्ट कप्तान के नेतृत्व में खेलती नजर आएगी। लेकिन अब उनके बचपन के कोच दिनेश लाड इन अफवाहों को खारिज करते हुए बड़ा खुलासा किया है।
इस वजह से कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा
दिनेश लाड का कहना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी सोच-विचार के बाद और लाल गेंद के क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने बताया,
“उन्होंने जल्दबाजी में फैसला नहीं लिया. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपने फॉर्म के कारण संन्यास ले लिया. वह विश्व कप के बाद टी20ई नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन यह उनका फैसला था कि वह अन्य दो प्रारूपों के साथ जारी रखें, उन्होंने निश्चित रूप से इस बारे में ध्यान से सोचा होगा कि उनके लिए क्या करना सबसे अच्छा है. इस फैसले का आगामी इंग्लैंड दौरे से कोई लेना-देना नहीं है.
युवा खिलाड़ियों को देना चाहते हैं मौका
दिनेश लाड ने दावा किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के पीछे की मुख्य वजह युवा खिलाड़ियों को मौका देना है। इसके अलावा वह आगामी आईसीसी खिताब जीतने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। हेड कोच ने पीटीआई समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि,
“मुख्य विचार अगली पीढ़ी को मौका देना रहा होगा, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद किया था. उनका लक्ष्य विश्व टेस्ट चैंपियनशिप था, लेकिन दुर्भाग्य से हम क्वालीफाई नहीं कर सके. अब 2027 विश्व कप है. मैं यह भी चाहता हूं कि वह 2027 विश्व कप जीतें और फिर संन्यास लें.”
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ की गई इस हरकत पर युजवेंद्र चहल ने निकाला सिंगर राहुल वैद्द पर गुस्सा, दिया करारा जवाब
Tagged:
Rohit Sharma team india ENG vs IND