"वर्ल्ड कप जीतना है तो IPL मत खेलो", Rohit Sharma को उनके बचपन के कोच ने लगाई फटकार, दे डाली यह खास नसीहत
Published - 25 Nov 2022, 10:54 AM

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार कर टीम इंडिया बाहर हो गई। इस हार का दोषी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को माना गया। विश्व कप से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए गए। वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट पंडितो ने उनकी कप्तानी की आलोचनी भी की। इसी लिस्ट में रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने रोहित शर्मा को विश्व कप जीतने के लिए एक सलाह दी है और आईपीएल (IPL) में खेलने पर उन्हें फटकार लगाई है।
दिनेश लाड ने लगाई Rohit Sharma को फटकार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच ने विश्व कप में मिली हार के बाद हिटमैन को नसीहत दी है। साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट की जगह IPL से आराम लेने की भी बात कही है। उनका मानना है कि टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियो को आईपीएल (IPL) में नहीं खेलने की जगह इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा खेलना चाहिए। दिनेश लाड़ ने स्पोर्टसकीड़ा से बातचीत करते हुए कहा,
"मैंने सोचा, शायद, पिछले सात-आठ महीनों में, हम एक स्थिर टीम नहीं थे। अगर हम विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं तो ये एक स्थापित टीम होनी चाहिए। पिछले सात महीनों में कोई पारी का आगाज करने आ रहा है, कोई गेंदबाजी करने आ रहा है, टीम में कोई स्थिरता नहीं है। दुनिया में हर कोई खेल रहा है क्योंकि वो सब पेशेवर हैं।
आप वर्कलोड का बहाना नहीं दे सकते हैं। वो आईपीएल में क्यों खेल रहे हैं? अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आईपीएल मत खेलो। उन्हें हर मैच (अंतरराष्ट्रीय स्तर पर) खेलना चाहिए क्योंकि हमें इससे कुछ ना कुछ मिल रहा है। ये कोई मानद नौकरी नहीं है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।"
IPL ने दिया युवाओ को मौका - दिनेश लाड
आईपीएल (IPL) युवा खिलाड़ियो की प्रतीभा को भापने का एक महत्वपूर्ण मंच माना जाता रहा है। जहां खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह बनाते है। दिनेश लाड ने आखिर में बातचीत करते हुए कहा,
“ये केवल उन पर है। मैं ये कैसे कह सकता हूं (क्या खिलाड़ियों को अपने आईपीएल अनुबंध वापस लेने चाहिए?) उन्हें इस पर फैसला लेना होगा। क्योंकि आप लगातार भारत और अपने राज्यों के लिए खेलते रहे हैं इसलिए आपके नाम पर आईपीएल के लिए विचार किया जा रहा है। आपका अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन आपको आपकी सैलरी कैप (आईपीएल में) निर्धारित करने में मदद करता है। तो सीधे तौर पर आपको आईपीएल में एंट्री नहीं मिलती है।"