दिनेश कार्तिक ने हार्दिक पांड्या को बताया अपना भाई, तो ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दिया ऐसा जवाब

Published - 07 Jan 2021, 05:02 PM

खिलाड़ी

टीम इंडिया के विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी वो लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल हाल ही में दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए एक सवाल-जवाब का सेशन रखा था. जिसके जरिए फैंस और यूजर्स उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछ रहे थे.

हार्दिक पांड्या को लेकर दिनेश कार्तिक ने दिया ऐसा बयान

dinesh kartik-hardik pandya

इसी दौरान फैंस और यूजर्स दिनेश कार्तिक से कई विषयों से संबंधित अलग-अलग तरह के सवाल पूछ रहे थे, इस सवाल-जवाब के सिलसिले में एक फैंस ने हार्दिक पांड्या को एक शब्द में एक्सप्लेन करने के लिए ट्विटर पर लिखा कि, हार्दिक पांड्या के बारे में एक शब्द? #AskDK @DineshKarthik. ऐसे में इस सवाल का जवाब कार्तिक ने बेहद दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया.

उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वविटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, "एक शब्द क्यों? मैं तुम्हें एक लाइन दूंगा. भाई! हार्दिक पांड्या 7". दिनेश कार्तिक के इस ट्विवीट को देखने के बाद हार्दिक पांड्या जवाब देने से जैसे खुद को रोक नहीं पाए, और उन्होंने तुरंत इसका रिप्लाई दिया.

हार्दिक पांड्या ने कार्तिक के ट्वीट पर दी ऐसी प्रतिक्रिया

dinesh kartik-hardik pandya

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने दिनेश कार्तिक के इस ट्वीट को टैग करते हुए, लिखा कि, "आप मुझे रुला देंगे". इसके साथ ही पांड्या ने कई इमोजी भी बनाए.

इसके बाद दिनेश कार्तिक से एक फैंस ने सवाल करते पूछा कि, वो तमिलनाडु क्रिकेट के भविष्य के बारे में क्या प्लान कर रहे हैं, इस दौरान दिनेश कार्तिक टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहते हैं कि, यह दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं.

टी नटराजन की तारीफ में कार्तिक ने पढ़े कसीदे

dinesh kartik-hardik pandya

आगे बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहते हैं कि,

“भारत के लिए नटराजन_91 और सुंदरवशी 5 जैसे खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लग रहा है. टीएन के खिलाड़ी चाहते हैं कि वे उनसे प्रेरित हों. इसके साथ ही देश और आईपीएल के लिए और अच्छा करते रहें”.

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी टी नटराजन को पहली बार सीमित ओवर की सीरीज में कंगारूओं के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था. इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके चलते उनकी लगातार तारीफ भी हो रही है.

Tagged:

हार्दिक पांड्या टी नटराजन दिनेश कार्तिक