MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने अपनी एक भूल को लेकर फैंस से माफी मांगी है। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपनी फेवरेट ऑलटाइम इंडिया प्लेइंग इलेवन चुनी थी, जिसमें वह भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान को ही शामिल करना भूल गए थे। हालांकि दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने फैंस से माफी मांग ली है और साथ ही एक दमदार दावा भी किया है।
यह भी पढ़ेंः CSK के नए, तो MI के अगले कप्तान को मौका, केएल-श्रेयस बाहर, इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!
MS Dhoni को शामिल करना भूल गए Dinesh Kartik
दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने अपनी फेवरेट ऑलटाइम इंडिया प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को शामिल नहीं किया था। एमएस धोनी (MS Dhoni) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर फैंस उनपर भड़क गए थे और कार्तिक की जमकर आलोचना करनी शुरु कर दी थी।
‘मुझसे बड़ी गलती हो गई’
अपनी गलती को कबूलते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने फैंस से माफी भी मांग ली है। क्रिकबज पर यूजर्स के सवालों का जबाव देते हुए कार्तिक ने कहा,
"भाई लोग, बड़ी गलती हो गई। सही में, यह एक गलती थी। जब एपिसोड आ गया, तब मुझे इस बात का एहसास हुआ। मैं अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर ही चुनना भूल गया था। राहुल द्रविड़ टीम में थे। सभी को लगा कि मैंने पार्ट टाइम विकेटकीपर रखा, लेकिन सच में मैंने राहुल द्रविड़ को कीपर के रूप में नहीं रखा। खुद विकेटकीपर होने के नाते मैं विकेटकीपर को रखना ही भूल गया। यह बड़ी भूल है।"
कार्तिक ने दावा करते हुए आगे कहा,
"मैं वास्तव में ऐसा मानता हूं कि धोनी एमएस (MS Dhoni) सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि इस खेल को खेलने वाले अब तक के सबसे महान क्रिकेटर्स में से एक हैं। अगर मैं फिर से टीम बनाऊं तो एक बदलाव जरूर करूंगा। धोनी (MS Dhoni) मेरी टीम में 7 नंबर पर होंगे और टीम के कप्तान भी।"
कुछ इस तरह की थी दिनेश कार्तिक की प्लेइंग इलेवन
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान, हरभजन सिंह (12वां खिलाड़ी)
यह भी पढ़ेंः अगर मिला ओपनिंग का मौका, तो वनडे क्रिकेट में तीहरा शतक जड़ सकता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी