दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी, इन 2 खिलाड़ियों के दम पर भारत जीतेगा T20 वर्ल्डकप 2026

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Dinesh Karthik calls Suryakumar Yadav and Rinku Singh the next superstars

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2024 के बाद से ही अपने संन्यास का ऐलान किया था. मौजूदा वक्त में वो कॉमेंट्री की दुनिया में सक्रिय हैं. वो अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने भारतीय टीम के 2 ऐसे बल्लेबाज़ का नाम लिया है, जो आने वाले समय में भारत के लिए खूब रन बनाएंगे. साथ ही ये खिलाड़ी भारत को टी-20 विश्व कप 2026 भी जिताएंगे.

Dinesh Karthik ने की बड़ी भविष्यवाणी

  • दिनेश (Dinesh Karthik) ने अपने करियर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. उनका नाम भारत के शुमार शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में किया जाता है.
  • हालांकि अब उन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की है. कार्तिक के मुताबिक, “रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ बहुत खास करने जा रहे हैं और सुपरस्टार बनने की राह पर हैं.” उन्होंने अपने बयानों से साफ कर दिया कि आगामी टी-20 विश्व कप 2026 में इन दो खिलाड़ियों का जलवा रहने वाला है.

दोनों करते हैं शानदार प्रदर्शन

  • भारत के लिए अब तक खेले गए टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने केकेआर की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंद में 5 लगातार छक्के जड़ कर मैच को जीताकर चर्चा में आए थे.
  • इसके बाद रिंकू को लगातार भारतीय टीम में मौका दिया जा रहा है. उनके अलावा सूर्या भी लगातार भारतीय टी-20 टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

अब तक ऐसा रहा है करियर

  • भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेलते हुए सूर्या ने 8 रन बनाए हैं, जबकि 37 वनडे मैच में उन्होंने 773 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 71 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 2432 रन बनाए हैं.
  • वहीं रिंकू सिंह ने 2 वनडे मैच खेलते हुए 55 रनों को अपने नाम किया, जबकि 23 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 418 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: 2 जिगरी दोस्तों ने किया ‘गब्बर’ का करियर बर्बाद, टीम इंडिया में जगह मिलना हुआ मुश्किल, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान

team india Dinesh Karthik Suryakumar Yadav Rinku Singh IPL 2024