भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में खिलाड़ियों के साथ ही दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) भी सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जमकर छाए हुए हैं. खास बात तो ये है कि, मैदान पर बिना उतरे ही वो फाइनल में चर्चा बटोरने में कामयाब रहे हैं. ये उनका पहला डेब्यू टेस्ट भी कहा जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे बिना खेले कैसे वो न्यूज हेडलाइंस बन सकते हैं. तो आप इस पूरी रिपोर्ट को जरूर पढ़ें.
पहली बार कमेंट्री करते हुए भारतीय बल्लेबाज ने जीता फैंस का दिल
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जरिए पहली बार इस भारतीय क्रिकेटर ने अपनी नई पारी और करियर की शुरूआत की है. जी हां ऐसा पहली बार है जब वो किसी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलने वाले स्टार खिलाड़ी और पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की ही सिर्फ फाइनल में कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है.
फाइनल टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच के दौरान कॉमेंट्री करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने फैंस का दिल जीत लिया है. उनसे जुड़े पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. दरअसल इस पैनल में न्यूजीलैंड के साइमन डूल, इंग्लैंड के माइक आथर्टन और नासिर हुसैन भी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे इस मुकाबले के बाद वो इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की लीग द हंड्रेड में भी कमेंटेटरी करते हुए दिखाई देंगे.
कमेंट्री के दौरान भारतीय कमेंटेटर ने नासिर पर कसा तंज
दरअसल डब्ल्यूटीसी के फाइनल में कमेंट्री करने की शुरूआत में ही उन्होंने पहले दिन नासिर हुसैन (nasser hussain) की खिंचाई कर दी. इस मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की. इस दौरान जैसे ही हिटमैन ने शॉट गेंद के खिलाफ बल्ला चलाया वैसे ही नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा की तकनीक की तारीफ कर दी.
इसके बाद तो दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने तुरंत नासिर पर तंज कसने में समय नहीं लगाया. उन्होंने नासिर से कहा कि, ‘‘रोहित शॉर्ट गेंदों के शानदार पुलर हैं. स्पिन के खिलाफ भी अपने कदमों का सही इस्तेमाल करते हैं. पॉजिटिव इरादा दिखा रहे हैं. बिल्कुल, आपके विपरीत हैं.’’ उनकी इन बातों को सुनने के बाद नासिर ने कहा, ‘‘आप स्लेजिंग कर रहे हैं.’’ इसके बाद सभी कमेंटेटर तेजी से हंसने लगे.
चेन्नई टेस्ट में बॉलबॉय थे भारतीय बल्लेबाज
दरअसल दिनेश कार्तिक कमेंट्री (Dinesh karthik) के दौरान अपनी बचपन की यादों को भी ताजा किया. भारत ने साल 2001 में स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को घरेलू सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी थी. इस श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला गया था और भारतीय टीम ने कंगारूओं को 2 से करारी शिकस्त देकर शानदार जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में वो बॉलबॉय के तौर पर मौजूद थे. उस समय वो सिर्फ 15 साल के थे.
ट्विटर के जरिए लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
#INDvNZ #WTC2021
— Om Ghorpade (@omghorpade99) June 19, 2021
How good is Dinesh Karthik in the commentary box! 😍#dineshkarthik pic.twitter.com/dUem6Oe5Ro
Dinesh Karthik just walks into the comms box and just starts bossing the game. pic.twitter.com/vFKDKuWoz8
— Peter Miller (@TheCricketGeek) June 19, 2021
https://twitter.com/dramaticdude_/status/1406191663345590274?s=20
Naseer Hussain when Dinesh Karthik is commentating: pic.twitter.com/GE5VX72FBX
— Sanat Prabhu (@TheCovertIndian) June 19, 2021
Nasser Hussein after Dinesh karthik commentary #dineshkarthik pic.twitter.com/L3ELIoSqIw
— Meraj Khan (शेखर)🇮🇳 (@merajkhan_) June 19, 2021