IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बदलाव, दिनेश कार्तिक को बनाया गया बैटिंग कोच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा बदलाव, Dinesh Karthik को बनाया गया बैटिंग कोच

भारतीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लंबे समय से टीम से दूर चल रहे हैं। पिछले एक साल से उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में नहीं देखा गया है। इसलिए वह टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आए। लेकिन इस बीच दिनेश कार्तिक को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। लिहाजा, वह (Dinesh Karthik) इस सीरीज में बल्लेबाजों का निरीक्षण करेंगे।

Dinesh Karthik को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Dinesh Karthik

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 25 जनवरी से 29 तक सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में जहां एक ओर सीनियर खिलाड़ियों की भिड़ंत होगी, वहीं दूसरी ओर इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस चार प्रैक्टिस मैच खेलेंगे। यह दोनों सीरीज समानांतर जारी रहेगी। लेकिन इससे पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

दरअसल, भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को कोचिंग स्टाफ में एंट्री मिल गई है। हालांकि, वह भारत नहीं इंग्लैंड लायन्स टीम के युवा बल्लेबाजों का मार्गदर्शन करेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें बैटिंग सलाहकर के तौर पर टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

9 दिन के लिए होंगे Dinesh Karthik बैटिंग सलाहकार

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का इंग्लैंड लायन्स के साथ कार्यकाल महज नौ दिन का होगा। वह 10 जनवरी से 18 जनवरी तक इस रोल में नजर आएंगे। उनके बाद पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज इयान बेल जनवरी के मध्य से दिनेश कार्तिक की जगह बल्लेबाजी सलाहकार होंगे। पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्वान को पूरे सीरीज के लिए मेंटर नियुक्त किया गया है।

बता दें की भारत ए टीम को इंग्लैंड लायन्स के साथ पहला मुकाबला 12 फरवरी से खेलना है, जबकि आखिरी मैच 1 फरवरी से 4 फरवरी तक खेला जाएगा। पहला मैच सिर्फ दो दिन का होगा। अन्य सभी मुकाबलों के लिए चार-चार दिन निर्धारित किए गए है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Dinesh Karthik Ind vs Eng IND vs ENG 2024