बड़ी खबर - बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुई दिनेश कार्तिक की एंट्री, सीरीज शुरू होने से पहले हुआ बड़ा उलटफेर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dinesh Karthik

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ट्विटर पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस को कोई ना कोई नई खबर देते रहते हैं। इसी बीच वीरवार यानी 2 फ़रवरी को डीके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक ट्वीट नई अटकलों को हवा दे दी है। 37 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ट्वीट पोस्ट करते हुए फैंस को बताया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से डेब्यू करने जा रहे हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आखिरी क्या है ये माजरा.....

Dinesh Karthik आएंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर

dinesh karthik- Test Cricket

दरअसल, दिनेश कार्तिक ने 2 फ़रवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने (Dinesh Karthik) लिखा है कि, "भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। और अब ये दोबारा होने जा रहा है।" डीके (Dinesh Karthik) के इसी पोस्ट ने नई अफवाहों को हवा दे दी है।

फैंस इससे देखने के बाद कयास लगा रहे हैं कि दिनेश बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये ट्वीट 37 वर्षीय खिलाड़ी ने इस बात की जानकारी देने के लिए किया है कि वह आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे।

Dinesh Karthik ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

Dinesh Karthik

मालूम हो कि 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने 2004 में वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। हालांकि, अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाने में वह नाकामयाब हुए। 26 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने एक शतक जड़ते हुए 1025 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम 1752 रन है, जोकि उन्होंने 79 पारियों में जड़े हैं। वहीं, टी20 के 60 मुकाबलों में उनके बल्ले से 686 रन निकले हैं। बता दें कि डीके पहले भी कमेंट्री कर चुके हैं।

indian cricket team ind vs aus Dinesh Karthik Border-Gavaskar Series