दिनेश कार्तिक की अचानक हुई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री, खुद दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, कई गुना बढ़ गई टीम इंडिया की ताकत

Published - 10 Aug 2023, 06:38 AM

दिनेश कार्तिक की अचानक हुई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री, खुद दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, कई गुना बढ़ गई टीम...

Dinesh Karthik: भारत में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने में दो महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में टीम इंडिया में खिलाड़ियों के चयन का मामला तूल पकड़ने लगा है। सलामी बल्लेबाज की स्थिति से लेकर विकेटकीपर की स्थिति तक, फिलहाल कुछ भी ठोस नहीं है। हालांकि एक बात तय है कि टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी। लेकिन इस अनुभवी बल्लेबाज का जलवा आगामी वनडे मैच में देखने को मिल सकता है। इस बात की जानकारी खुद खिलाड़ी ने दी है।

Dinesh Karthik वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगे

Dinesh Karthik

मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रही है। इस टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम की टीम को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। लेकिन यह पुष्टि हो गई है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 2023 विश्व कप की योजना में नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद वह टूर्नामेंट का हिस्सा रहेंगे। हालांकि, वह टूर्नामेंट में खेलेंगे नहीं बल्कि एक अलग भूमिका में खेलते नजर आएंगे।

दिनेश कार्तिक ने कहा

Dinesh Karthik पहले भी कमेंट्री कर चुके हैं

दरअसल दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया पर एक फैन के सवाल का जवाब दिया. आपको बता दें कि सवाल पूछा गया था कि आगामी विश्व कप 2023 में संजू सैमसन, ईशान किशन और केएल राहुल में से कौन विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए. इस पर दिनेश डीके ने लिखा, ''आप मुझे वर्ल्ड कप में जरूर देखेंगे, बस इतना ही कह सकता हूं." हालांकि, आपको बता दें कि डीके टूर्नामेंट में खेलने के बजाय कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं। इसलिए ऐसा कहा जा रहा हैपिछले कुछ वर्षों में डीके एक अग्रणी कमेंटेटर के रूप में उभरे हैं।

दिनेश कार्तिक कमेंट्री करते नजर आएंगे

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हाल ही में खत्म हुए WTC फाइनल और एशेज 2023 में कमेंट्री करते नजर आए थे. ऐसे में संभव है कि डीके माइक के साथ अपना कार्यकाल जारी रखेंगे। 50 ओवर के सबसे बड़े मुकाबले में कमेंट्री करते हुए भी देखा जा सकता है। आपको बता दें कि कार्तिक 2019 वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। हालांकि, इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

ये भी पढ़ें: VIDEO: 25 चौके-8 छक्के, पृथ्वी शॉ ने अंग्रेजी सरजमीं पर मचाया कोहराम, वनडे में सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा तूफानी दोहरा शतक

Tagged:

World Cup 2023 team india Dinesh Karthik
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.