स्क्वाश के खेल में अपना नाम बनाने वाली दीपिका पल्लीकल (Deepika Pallikal) इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की पत्नी है। एक लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर स्क्वाश कोर्ट में धमाकेदार वापसी को तैयार है। 31 साल की दीपिका पल्लीकल ने भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किए हैं। मौजूदा समय में दीपिका 2 बच्चों की मां हैं।
4 साल बाद स्क्वाश में वापसी करेंगी दीपिका
इस दंपति ने स्पोर्ट्स जगत में खूब नाम कमाया है। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लगातार क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। लेकिन उनकी पत्नी दीपिका को परिवार के साथ समय बिताने के लिए स्क्वाश से ब्रेक लेना पड़ गया था। अब दीपिका 4 साल बाद इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में वापसी पर ध्यान दे रही है। जानकारी के अनुसार इन 4 सालों के भीतर दीपिका ने इंटीरियर डिज़ाइनिंग पर भी हाथ आजमाया था। स्क्वाश में अपनी वापसी को लेकर दीपिका का कहना है कि
"एक मां के साथ-साथ पेशेवर खिलाड़ी बनना काफी मुश्किल है। मैं इस पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहती। बच्चों के सोने को लेकर मुश्किलें जरूर आती हैं और जब जुड़वा बच्चे हो तो मेहनत दोगुनी हो जाती है। मेरे पति भी खिलाड़ी हैं। वे आम तौर पर मैच और अभ्यास के लिए बाहर ही रहते हैं। इसलिए मेरी जिम्मेदारी अधिक होती है। मैं इस बारे में भाग्यशाली हूं कि परिवार को लोग काफी साथ देते हैं। इस कारण सुबह और शाम अभ्यास के लिए मुझे पर्याप्त समय मिल जाता है।’’
Dinesh Karthik को है टीम इंडिया से जुड़ने की आस
इसके साथ ही आपको बता दें कि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के मौके तलाश रहे हैं। कार्तिक ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच वर्ल्डकप 2019 सेमीफाइनल खेला था। हालिया इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया में दोबारा आने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि
"मैं अगले 3 से 4 साल और भारत के लिए टी-20 मैच खेलना चाहूंगा, इसकी तैयारी में आईपीएल 2022 से कर दूंग। क्योंकि इस टूर्नामेंट में आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करते हैं। मैं टीम इंडिया में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के मौके तलाश कर रहा हूं। टी-20 विश्वकप 2021 में भारत के पास अच्छा फिनिशर नहीं था। जिसके कारण भारत को परेशानियों का सामना करन पड़ा था।"