Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 36वां मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया है. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. एसआरएच के गेंदबाज़ों ने एक के बाद एक विकेट लेकर आरसीबी को पूरी तरह बैक फुट पर धकेल दिया. इस बीच आरसीबी के इन फॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी शून्य पर ही आउट हो गए.
हैदराबाद के खिलाफ शून्य पर आउट हुए Dinesh Karthik
Dinesh Karthik wickethttps://t.co/52Mkh8mAtq
— Rahil sayed (@Rahilsa61575873) April 23, 2022
आपको बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एसआरएच के खिलाफ काफी निराशाजनक शुरुआत की. पारी के दूसरे ओवर में ही मार्को जैनसन ने फाफ डुप्लिसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. जिससे टीम उबर नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरती गई. इस बीच ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी इस बार अपनी टीम को डूबने से बचा नहीं पाए और तीसरी गेंद पर ही अपना विकेट गंवा बैठे और शून्य पर ही वापसी पवेलियन लौट गए.
दरअसल, पारी का 9वां ओवर सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से जगदीश सुचित डालने आए. वहीं ओवर की पांचवी गेंद पर इन फॉर्म दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे. ऐसे में सुचित ने कार्तिक को उनकी टांग पर गेंद डालने की कोशिश की, जोकि काफी बाहर जा रही थी. अगर कार्तिक उसको स्वीप करने की कोशिश नहीं करते तो गेंद वाइड रहती. लेकिन कार्तिक गेंद को स्वीप करने गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर निकोलस पूरन के पैड पर लगकर उनके दस्तानों में चली गई. पूरन ने कैच लपककर ज़ोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने बिलकुल भी उनकी अपील में रूचि नहीं दिखाई. ग़ौरतलब है कि इसके बाद एसआरएच ने डीआरएस लिया और सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. बहरहाल, कार्तिक इस सीज़न आईपीएल में यह सिर्फ दूसरी बार आउट हुए हैं