VIDEO: 6,6,6 और 4...Dinesh Karthik ने 8 गेंदों में 30 रन जड़कर मचाई खलबली
Published - 08 May 2022, 03:14 PM

SRH vs RCB: आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले अगर कोई कहता कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में एबी डिविलियर्स का रोल निभाते हुए नजर आएंगे तो शायद ही कोई इस बात पर यकीन करता।
लेकिन मौजूदा सीजन में आरसीबी के हर मैच में अगर कोई खिलाड़ी बल्ले के दम से टीम को मैच जिताने का माद्दा रखता है उसमें दिनेश कार्तिक का नाम अव्वल स्थान पर आने वाला है। 8 मई की दोपहर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों में 30 रन ठोक कर मैदान मार लिया है।
Dinesh Karthik ने 20वें ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक
हैदराबाद बनाम बैंगलोर मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही आरसीबी की शुरुआत किसी बुरे सपने की तरह हुई थी। क्योंकि विराट कोहली पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे। इसके बाद रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल ने अपने कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर पारी को संभाला। लेकिन पारी के आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जो तबाही मचाई उससे आरसीबी के फैंस को जरूर एबी डिविलियर्स की याद आ गई होगी।
बैंगलोर की पारी के आखिरी ओवर में हैदराबाद की ओर से इसी मैच में आईपीएल में पदार्पण करने वाले फजहल हल फारुकी गेंदबाजी करने आए थे। अपने करियर के पहले ही मैच में उनका सामना दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से हो गया, जब उन्होंने हर गेंद को मैदान से बाहर मारने का इरादा कर लिया था। 20वें ओवर में कार्तिक ने 3 लगातार छक्के जड़कर युवा खिलाड़ी के होश उड़ा दिए, इसके बाद भी कार्तिक का बल्ला रुका नहीं और उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका भी जड़ दिया।
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1523309850997837824?s=20&t=gE7cWRapcHOU00rGXX2JDg
बैंगलोर ने 67 रनों से दी हैदराबाद को थमाई करारी हार
इसके साथ ही बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच की तो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डुप्लेसिस(78), रजत पाटीदार(48) और दिनेश कार्तिक(30) की तूफ़ानी पारी की बदोलत 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे, लिहाजा हैदराबाद को 193 रनों का लक्ष्य मिला था।
जिसका पीछा करते हुए एसआरएच अपने कोटे के 20 ओवर खेले बिना ही 125 रनों पर सिमट गई। हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का भी साथ नहीं मिला।
Tagged:
IPL 2022 IPL 2022 Latest IPL 2022 latest News SRH vs RCB SRH vs RCB Match No 54 SRH vs RCB Latest Update SRH vs RCB Latest News SRH vs RCB IPL 2022 SRH vs RCB 2022 SRH vs RCB Latest