Dinesh Karthik: सोमवार 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी आईसीसी T20 विश्वकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. जिसमें अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की भी वापसी हुई है. वहीं अक्षर पटेल को भी चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है.
इसके साथ ही ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के रूप में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को भी चुना गया है. जिसके बाद दिनेश (Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.
Dinesh Karthik सोशल मीडिया पर हुए भावुक
आपको बता दें कि अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को पहले महेंद्र सिंह धोनी और अब ऋषभ पंत की वजह से भारतीय टीम में खेलने का इतना मौका नहीं मिला. एमएस के संन्यास लेने के तुरंत बाद उनके चैले ऋषभ पंत ने उनकी जगह टीम में लेली. जिसके बाद एक बार फिर डीके भारतीय टीम के फर्स्ट चॉइस कीपर नहीं बन पाए.
वहीं आईपीएल 2022 से पहले कार्तिक पूरी तरह से टीम से बाहर हो गए थे. ऐसा लग रहा था वह बहुत जल्द ही संयास की घोषणा कर देंगे. लेकिन उनके सपने कुछ और ही थे. डीके को आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा था. जिनका प्रतिनिधित्व करते हुए कार्तिक ने आईपीएल के 15वें सीज़न में जमकर सुर्खियां बटोरी.
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में लोवर ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. उन्होंने आईपीएल में फिनिशर का रोल निभाते हुए अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया जिसके चलते उनकी भारतीय टीम में भी वापसी हुई.
"सपने सच होते हैं" - Dinesh Karthik
37 वर्षीय दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 से पहले ही कह दिया था कि वह टीम इंडिया के लिए एक बार फिर खेलना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह फिनिशर की भूमिका निभाना चाहते हैं. कार्तिक ने कहा था कि,
“मैं अगले 3 से 4 साल और भारत के लिए टी-20 मैच खेलना चाहूंगा, इसकी तैयारी में आईपीएल 2022 से कर दूंगा. क्योंकि इस टूर्नामेंट में आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करते हैं. मैं टीम इंडिया में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के मौके तलाश कर रहा हूं. टी-20 विश्वकप 2021 में भारत के पास अच्छा फिनिशर नहीं था. जिसके कारण भारत को परेशानियों का सामना करन पड़ा था."
वहीं अब भारतीय T20 वर्ल्डकप टीम में सेलेक्ट होने के बाद डीके ने अपनी खुशी ट्विटर के ज़रिए ज़ाहिर की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
"सपने सच होते हैं"
Dreams do come true 💙
— DK (@DineshKarthik) September 12, 2022