बाबर पर भविष्यवाणी कर फंसे दिनेश कार्तिक, फैंस ने देश निकाला की कर डाली मांग, जानिए इसकी वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Dinesh Karthik Trolled After babar prased

Dinesh Karthik: आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ में कसीदे पढ़े थे. लेकिन, उनका ये अंदाज भारतीय फैंस को कुछ खास रास नहीं आया. इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने बयान में बाबर आजम को कहा है कि वो सभी फॉर्मेट्स में नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.

बाबर को लेकर भविष्यवाणी करने के बाद फंसे कार्तिक

Dinesh Karthik said

राजस्थान के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले से पहले संजना गणेशन के साथ हुए इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बाबर आजम को लेकर ये बड़ी भविष्यवाणी कर दी. वर्तमान में बाबर व्हाइट बॉल के दोनों फॉर्मेट्स (वनडे और टी20) की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं. वहीं टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में वो 5वें पायदान पर हैं. ऐसे में कार्तिक की भविष्यवाणी ने भारतीय फैंस को चौंका दिया है.

कार्तिक ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा, 'बाबर आजम में दुनिया में पहली बार सभी प्रारूपों में नंबर बल्लेबाज बनने की 100% क्षमता है. वो एक उच्च गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है जो अपनी बल्लेबाजी के चरम पर है. ऐसे में वो तीनों फॉर्मेट्स में नंबर वन की पोजिशन हासिल कर सकते हैं." फिलहाल कार्तिक के इस बयान के खिलाफ कई भारतीय फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

फैंस ने दिग्गज को लिया आड़े हाथ

 Dinesh Karthik Trolled After babar prased

इतना ही नहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स जमकर फटकार भी लगा रहे हैं. एक फैन ने तो कार्तिक की भारतीय नागरिकता को रद्द करने की मांग कर डाली है. जबकि एक फैन ने उन्हें भारतीय टीम से भी बाहर करने की बात कही है. इसके अलावा भी कई फैंस उनके इस बयान से काफी खफा नज़र आ रहे हैं. इसका अंदाजा आप इन प्रतिक्रियाओं से लगा सकते हैं.

Dinesh Karthik को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/KyaKarega7/status/1530143219320619009?s=20&t=uXVwLLC88RCVeh7BNaYW-Q

https://twitter.com/arslan15151/status/1530157255189987329?s=20&t=uXVwLLC88RCVeh7BNaYW-Q

babar azam Dinesh Karthik