दिनेश कार्तिक ने संन्यास ये लिया यु-टर्न, IPL 2026 से पहले ज्वाइन की ये फ्रेंचाइजी
Published - 30 Sep 2025, 04:11 PM | Updated - 30 Sep 2025, 04:24 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने संन्यास से यू-टर्न लेकर सबको चौंका दिया है। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज आईपीएल 2026 से पहले आधिकारिक तौर पर एक नई फ्रैंचाइजी से जुड़ गए हैं।
अपनी फिनिशिंग कौशल और विशाल अनुभव के लिए जाने जाने वाले कार्तिक उनकी वापसी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। उनके विदाई मैच की उम्मीद के बाद प्रशंसक उन्हें फिर से मैदान पर देखने के लिए उत्साहित हैं। इस अप्रत्याशित मोड़ ने एक बार फिर आगामी आईपीएल सीजन को लेकर चर्चाओं को गर्म कर दिया है।
Dinesh Karthik ने संन्यास ये लिया यु-टर्न
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक आश्चर्यजनक यू-टर्न ले लिया है। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज और आरसीबी के पूर्व बल्लेबाजी कोच, इस बार यूएई में आयोजित इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। प्लेयर ऑक्शन से पहले ही शारजाह वॉरियर्स ने उन्हें श्रीलंका के कुसल मेंडिस की जगह टीम में शामिल किया है।
39 साल की उम्र में दोबारा मैदान पर उतरने का कार्तिक का फैसला उनके खेल के प्रति गहरे जुनून और टी20 जैसे फॉर्मेट में फिट बने रहने की उनकी क्षमता को दिखाता है। प्रशंसक, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ आईपीएल 2025 का खिताब उनके अंतिम अध्याय के रूप में मानते थे, अब उनके क्रिकेट सफर का जश्न मनाने का एक और कारण है।
ये भी पढ़ें- 'हमारी आंखों के सामने से ट्रॉफी चोर ले गए...', सूर्या ने खोली मोहसिन नकवी की पोल, बताई फाइनल वाली रात की पूरी कहानी
अनुभव के साथ वॉरियर्स की स्थिति मजबूत
टिम साउथी की कप्तानी वाली शारजाह वॉरियर्स ने भारत के सबसे अनुभवी टी20 खिलाड़ियों में से एक कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम में शामिल करके अपनी टीम को काफी मजबूत किया है। इस फ्रैंचाइजी में पहले से ही सिकंदर रजा, जॉनसन चार्ल्स, टॉम कोहलर-कैडमोर, सौरभ नेत्रवलकर और कार्तिक के पूर्व आरसीबी साथी टिम डेविड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
यह रियूनियन इसलिए भी खास है क्योंकि कार्तिक और डेविड ने आरसीबी के 2025 सीजन के दौरान टीम के साथ मिलकर काम किया था, जहां कार्तिक ने मैदान के बाहर एक मेंटर और बल्लेबाजी कोच के रूप में अहम भूमिका निभाई थी।
कार्तिक (Dinesh Karthik) के आंकड़े उनकी अहमियत को दर्शाते हैं कि दो दशकों से ज्यादा करियर में उन्होंने 412 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 136.66 के स्ट्राइक रेट से 7,437 रन बनाए हैं, जिसमें 35 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, भारत के लिए उन्होंने 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 142.61 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं।
Dinesh Karthik ने जताई खुशी
शारजाह वॉरियर्स में शामिल होने पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “मैं डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 टूर्नामेंट के लिए शारजाह वॉरियर्स टीम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे पता है कि यह एक युवा टीम है, जो कुछ खास करने की ख्वाहिश रखती है, और मुझे यहां आकर खुशी हो रही है।”
वहीं, शारजाह क्रिकेट ग्राउंड की तारीफ करते हुए कार्तिक ने कहा कि शारजाह उन प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक है जहां हर कोई हमेशा खेलना चाहता है। और शारजाह वॉरियर्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा है।
कार्तिक (Dinesh Karthik) के इस यु-टर्न से, शारजाह वॉरियर्स को न सिर्फ एक फिनिशर मिला है, बल्कि एक मार्गदर्शक जैसा व्यक्तित्व भी मिला है जो युवा क्रिकेटरों को प्रेरित कर सकता है। कार्तिक के लिए यह सफर जारी है, उनके करियर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आधुनिक टी20 क्रिकेट में उम्र सिर्फ एक संख्या है।
ये भी पढ़ें- बीवी से धोखा खाने के बाद भी नहीं सुधरे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर से पराई स्त्रियों के साथ लड़ा रहे इश्क