Team India के फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाकर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। वहीं, चौथे टी20 मैच में जब मेहमान टीम मेजबान टीम पर हावी होती दिखाई दी, तभी 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में डीके ने ड्वेन प्रिटोरियस की जमकर धुनाई की और अर्धशतक जड़ महफिले लूटी।
Dinesh Karthik ने प्रिटोरियस की धुनाई कर लूटे 14 रन
एक बार फिर साउथ अफ्रीका के हाथों टॉस हार टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का इन्विटेशन मिला। चौथे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया एक बार फिर मुसीबतों में घिरी नजर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने अफ्रीका को 169 का स्कोर खड़ा किया। दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुँच पाई।
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 27 गेंद का सामना करते हुए 55 रन बनाए। वहीं, दिनेश ने अपनी पारी के 14 रन ड्वेन प्रिटोरियस की धुनाई कर लूटें। दिनेश उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब टीम इंडिया की नैया डूब रही थी। भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में महज 81 रन बनाकर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। टीम के कप्तान ऋषभ पंत के आउट होने के बाद कार्तिक पांचवें नंबर पर उतरे।
https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1537867052073254913
भारतीय पारी के 18वें में बॉलिंग करवाने आए प्रिटोरियस की तीन गेंदों पर ही दिनेश ने 14 रन हासिल कर लिए। ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर दिनेश ने बाउन्ड्री लगाई। इसके बाद तीसरी गेंद पर दिनेश ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया। ऐसे उन्होंने प्रिटोरियस के ओवर की शुरुआती गेंदों पर आसानी से 14 रन बना लिए। ये देख प्रिटोरियस बौखला गए। टीम इंडिया की पारी के आखिरी में एक बार फिर डीके और ड्वेन का आमना-सामना हुआ।
इस ओवर की पहली गेंद पर डीके ने एक बार फिर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन इस बार वह इसमें नाकाम हुए और रासी डुसैन के हाथों कैच दे बैठे। जहां टीम इंडिया का 120 का आंकड़ा पर करना भी नामुमकिन लग रहा था, वहीं दिनेश ने अपना आक्रमक रूप दिखा स्कोर बोर्ड को 160 के पार लगा दिया। उनकी इस पारी के बदौलत टीम इंडिया सीरीज का दूसरा मुकाबला भी अपने नाम कर पाई।