दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का किया खुलासा, इस 31 साल के खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का अगला 'किंग'

author-image
Rahil Sayed
New Update
दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का किया खुलासा, इस 31 साल के खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का अगला 'किंग'

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईसीसी T20 विश्वकप 2022 के बाद से खेल के मैदान से दूर चल रहे हैं. वह अब कमेंट्री या क्रिकबज पर चैट शो में नज़र आते हैं. वहीं क्रिकेट से दूर जाने के बाद भी डीके चर्चा में रहते हैं. जिसकी मुख्य वजह उनके द्वारा दिए जाने वाली टिप्णियां हैं.

कार्तिक आए दिन टीम इंडिया या क्रिकेट से जुड़े मसलों पर बयान देते रहते हैं. जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. ऐसे में अब उन्होंने अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने (Dinesh Karthik) शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस धाकड़ खिलाड़ी को विराट का रिप्लेसमेंट माना है.

Dinesh Karthik ने इस धाकड़ खिलाड़ी को बताया कोहली का रिप्लेसमेंट

Dinesh Karthik

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने विराट कोहली की रिप्लेसमेंट के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को चुना है. उनका मानना है कि विराट के बाद तीसरे नंबर पर खेलने के लिए पहली पसंद राहुल त्रिपाठी होने चाहिए हैं. डीके ने क्रिकबज पर एक चैट शो के दौरान कहा कि,

"मुझे लगता है कि हमें 3 महीने के समय या 6 महीने के समय में यह नहीं भूलना चाहिए. हो सकता है कि उसके पास एक अच्छा आईपीएल हो, लेकिन जब भी वह आता है तो वह भारतीय टीम नंबर 3 स्थान का हकदार होता है. ठीक है, लेकिन अगर विराट कोहली (Virat Kohli) आसपास नहीं हैं तो उन्हें पहली पसंद होना चाहिए, न कि किसी और ने अच्छा प्रदर्शन किया हो उसे."

"इस तरह के खिलाड़ियों की आवश्यकता होगी"

Rahul Tripathi

दिनेश कार्तिक ने अपने बयान में राहुल त्रिपाठी द्वारा श्रीलंका के खिलाफ खेली गई निस्वार्थ पारी की भी बात की. जिस तरह से उन्होंने निर्णायक T20I में बल्लेबाज़ी की, वह शानदार था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों की टीम को आवश्यकता होगी. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि,

"उसके बारे में सुंदरता वह उसका डीएनए है. वहां जाने के लिए और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खेल कितना बड़ा है, स्थिति कितनी बड़ी है. इस तरह के खिलाड़ियों की आपको आवश्यकता होगी क्योंकि बड़े मैचों में वह बिल्कुल ऐसा ही करेगा."

दिनेश कार्तिक Dinesh Karthik Rahul Tripathi Virat Kohli indian cricket team राहुल त्रिपाठी team india