विराट कोहली या जो रूट? कौन है सबसे महान बल्लेबाज, दिनेश कार्तिक ने दिया चौंकाने वाला जवाब

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli या जो रूट? कौन है सबसे महान बल्लेबाज, दिनेश कार्तिक ने दिया चौंकाने वाला जवाब

विराट कोहली (Virat Kohli) और जो रूट (Joe Root) ? आखिर कौन मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज है। ये डिबेट इस समय सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट के गलियारों में जारी है। हर क्रिकेट दिग्गज के इसके ऊपर अपनी एक राय है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी इस मामले पर अपनी राय साझा की है। उनकी ओर से दिए गए बयान पर आपको हैरानी हो सकती है और आप सोचने पर मजबूर हो सकते हैं।

रूट बनाम विराट पर बोले दिनेश कार्तिक

  • जो रूट (Joe Root) ने मौजूदा समय में लाल गेंद के खेल में कहर मचाया हुआ है।
  • साल 2021 तक रूट के खाते में सिर्फ 17 ही टेस्ट शतक है। जिसकी संख्या 3 साल में बढ़कर 34 हो चुकी है।
  • यानि कि उन्होंने 3 साल के भीतर ही शतकों की संख्या दोगुनी कर दी है।
  • दूसरी ओर विराट कोहली ने इस अंतराल में सिर्फ 2 टेस्ट शतक ही जड़े हैं।
  • इसी को लेकर दोनों दिग्गजों के फैंस के बीच बहस छिड़ी हुई है। इस अपनी राय देते हुए दिनेश कार्तिक का कहना है कि,

अगर आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो जो रूट टेस्ट फॉर्मेट के आंकड़ों में विराट कोहली से काफी आगे हैं। लेकिन अगर मुझे अपनी जिंदगी बचाने के लिए किसी 1 बल्लेबाज का चयन करना होगा तो वो विराट होंगे।

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि टेस्ट में रूट जरूर आगे हैं। लेकिन तीनों फॉर्मेट की जब बात आती है तो विराट पहली पसंद हो जाते हैं।

यह भी पढ़ेंचेतेश्वर पुजारा ने आख़िरकार किया संन्यास का फैसला, अब भारत छोड़ इस देश के लिए खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट

विराट कोहली और जो रूट की तुलना

  • विराट कोहली (Virat Kohli) और जो रूट के आंकड़ों की तुलना की जाए तो टेस्ट में जो रूट ने 146 टेस्ट मैचों में 12402 रन बनाए हैं।
  • वो सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है। जबकि विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन बनाए हैं।
  • लेकिन वनडे और टी20 में इंग्लिश बल्लेबाज किंग कोहली के आजूबाजू भी नहीं है। कोहली ने 295 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल में क्रमश: 13906 और 4188 रन बनाए हैं।
  • जबकि रूट 171 वनडे खेलने के बावजूद सिर्फ 6522 रन बना सके हैं। टी20 में तो उन्होंने सिर्फ 32 मैच खेले हैं जिसमें 893 रन ही बना पाए हैं।

Virat Kohli टेस्ट में निकल पाएंगे रूट से आगे ?

  • टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) जो रूट से आगे निकल पाएंगे इसकी संभावना न के बराबर है।
  • क्योंकि दोनों के बीच 5 हजार से भी ज्यादा रनों का फासला है। टीम इंडिया को अगले 1 साल में 12 टेस्ट मैच खेलने हैं अगर कोहली (Virat Kohli) अपनी पुरानी वाली फॉर्म में वापस आ जाए तो रूट का मुकाबला कर सकते हैं
  • लेकिन उनसे आगे निकल जाएंगे इसकी गारंटी नहीं है।

यह भी पढ़ें - विराट कोहली अपने लाडले के लिए बने काल, इस हरकत से कर दिया काम-तमाम, अब कभी नहीं मिलेगी जगह

Virat Kohli joe root Dinesh Karthik