भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से तुलना कर उगला जहर, कहा- "वो टीम इंडिया से कई मायनों में बेहतर"

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs PAK: भारतीय दिग्गज ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से तुलना कर उगला जहर, कहा - "वो टीम इंडिया से कई मायनों में बेहतर"

IND vs PAK: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में मौजूद है, जहां वह एशिया कप-2023 खेल रही है. टीम इंडिया अपना पहला मैच खेल चुकी है. हालांकि ये मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. मालूम हो कि भारतीय टीम ने अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) खेला था. इस मैच में बारिश के कारण केवल भारत की पारी ही देखी जा सकी. लेकिन बारिश के कारण दूसरी पारी देखने को नहीं मिली. इसी कड़ी में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने इस मैच को लेकर बयान दिया है. इस बयान में दिग्गज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को भारतीय गेंदबाजों से बेहतर बताया है.

IND vs PAK मैच को लेकर बोले दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

भारतीय टीम के दिनेश कार्तिक ने एक न्यूज चैनल से बात की. इस दौरान उन्होंने एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के मैच को लेकर अपनी राय रखी. दिनेश कार्तिक ने कहा,

"शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाम 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. बड़ी बात यह है कि तीनों अलग-अलग गेंदबाजी करते हैं. शाहीन शाह स्पष्ट रूप से बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, उनके पास एक एंगल है, जो गेंद को अंदर भी लाता है। नसीम शाह गेंद को दोनों तरफ घुमाते हैं और आखिरी ओवरों के मामले में हारिस मौजूदा दौर के शीर्ष गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी गेंद गिरने के बाद तेजी से बल्लेबाज के पास आती है. गति के साथ उनका बाउंसर और भी खतरनाक हो जाता है."

पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण को बेहतर बताया

दिनेश कार्तिक ने 3 अनकैप्ड युवा प्लेयर्स के नाम किया खुलासा, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए WTC में होंगे बड़े चहेरे दिनेश कार्तिक ने 3 अनकैप्ड युवा प्लेयर्स के नाम किया खुलासा, जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए WTC में होंगे बड़े चहेरे

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'मेरे लिए सपाट विकेट पर पाकिस्तानी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी होते हैं. अगर पिच में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ है तो भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) दोनों का पेस अटैक लगभग बराबर है. अगर मुझे सपाट विकेट पर किसी गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना है तो मैं पाकिस्तानी तिकड़ी के बजाय बुमराह-सिराज-शमी का सामना करना पसंद करूंगा . विकेट से उन्हें मिलने वाला उछाल पाकिस्तानी तिकड़ी की तुलना में कम होगा . मेरे हिसाब से सपाट पिचों पर शाहीन, हारिस रऊफ और नसीम शाह ज्यादा खतरनाक होते है.' कार्तिक के बयान से साफ है कि वह पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण से बेहतर मानते हैं.

तीनों गेंदबाजों ने 10 विकेट लिए

मालूम हो कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 2 सितंबर को हुए मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि दूसरी पारी में लगातार बारिश के कारण हाई-वोल्टेज मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया, लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अपना जादू दिखाने में कामयाब रहे। शाहीन (4/35), रऊफ (3/58) और नसीम (3/36) ने सभी 10 भारतीय विकेट लिए, जिससे कट्टर प्रतिद्वंद्वी 48.5 ओवर में 266 रन पर ढेर हो गए.

ये भी पढ़ें : सुपर-4 में पहुंचने के लिए रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ बदली प्लेइंग-XI, अपने चहेते के लिए खिलाड़ी को निकाला बाहर

team india Dinesh Karthik IND vs PAK