भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से उन्हें भारत की जर्सी में नहीं देखा गया है। डीके अपनी टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जाने की वजह से उनके हाथ लगातार निराशा हाथ लग रही है। इस बीच दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सिलेक्टर्स के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा।
Dinesh Karthik ने शेयर किया बल्लेबाजी करते हुए वीडियो
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर में से एक हैं। उन्होंने अपने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कौशल से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन लगभग ढाई सालों से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में वह टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, इस बीच दिनेश कार्तिक ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसको देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह रोहित शर्मा समेत भारतीय चयनकर्ताओं पर तंज कस रहे हैं। दरअसल, डीके ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बल्लेबाजी करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसको पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "बल्ले में अभी भी शोर बाकी है।"
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Dinesh Karthik के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को नंबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार अनदेखा कर रहे हैं। हालांकि, अब उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद नजर आ रहे हैं। दरअसल, भारतीय टीम के पास इस समय ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाजों का विकल्प उपलब्ध है।इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से दिनेश कार्तिक की टीम में वापसी की संभावना काफी कम नजर आ रही है।
ऐसा रहा है Dinesh Karthik
बात की जाए दिनेश कार्तिक की जाए तो उन्होंने 26 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25 की औसत से 1025 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है। 94 वनडे मैच में उनके नाम 1752 रन दर्ज हैं। टी20 के 60 मुकाबले खेलते हुए दिनेश कार्तिक ने 686 रन जड़े हैं। दिनेश कार्तिक ने 242 आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें वह 4516 रन ही बना सके हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू