Dinesh Karthik: वर्ल्ड कप (World Cup 2023) अपने आखिरी दौर से गुजर रहा है. दस में चार टीमों की टॉप-4 में एंट्री हो चुकी है. जिसके बाद दो टीमें ऐसी होगी जो इस टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी. लेकिन दौरान वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग-11 बनाने का सिलसिला जारी है.
जिसमें पूर्व खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को अपनी पसंदीदा टीम में शामिल कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पार्थिव पटेल और साइमन डूल ने मिलकर वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग-XI का चुनाव किया है.
Dinesh Karthik ने रोहित शर्मा को बनाया कप्तान
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पार्थिव पटेल और साइमन डूल ने मिलकर वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग-XI सिलेक्ट की. जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने अपनी इस बेस्ट टीम का जिम्मा रोहित शर्मा को चुना है. उन्हें कप्तानी की बागडोर दी है.
जबकि क्विटंन डी कॉक को सलमी बल्लेबाज के रुप में चुना है. जो रोहित के साथ ओपन करेंगे. नंबर-3 विराट कोहली को चुना है. उन्होंने इस स्थान पर काफी रन बनाए है. टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाले की कला हासिल है. मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र और हेंड्रिक्स क्लासेन को जगह दी. दोनों खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं.
इन दों घातक ऑलराउंडरों को भी किया शामिल
दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और साइमन डूल ने काफी मजबूत टीम बनाई है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज और मिडिव ऑर्डर के बाद ऑलराउंडर्स का खास ध्यान रखा है. क्योंकि फंसे हुए मैच अंत में ऑलराउंडर ही दिखाते हैं.
विश्व कप में ग्लैन मैक्सवेल को देखा गया था कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हारे हुए मैच को कैसे जीता दिया था. इसलिए ग्लैन मैक्सवेल और रवींद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल जानसन, ऐडन ज़ैम्पा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह तरजीह दी गई है.
दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल और साइमन डूल ने चुनी 'विश्व कप 2023 टूर्नामेंट की प्लेइंग-XI: क्विटंन डी कॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रचिन रवींद्र, हेंड्रिक्स क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा , मिचेल जानसन, ऐडन ज़ैम्पा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
Dinesh Karthik, Parthiv Patel & Simon Doull picks ' World Cup 2023 Team of the Tournament':
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 14, 2023
De Kock, Rohit Sharma (C), Virat Kohli, Rachin, Klaasen, Maxwell, Jadeja, Jansen, Zampa, Shami, Bumrah. pic.twitter.com/vAYwjEaPeE
यह भी पढ़े: सेमीफाइनल से 24 घंटे पहले घमंड में आए केन विलियमसन, दे दिया ऐसा बयान, रोहित-विराट खौल उठेगा खून