भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. वीरवार को हैदराबाद में दोनों टीमों का आमना-सामना पहले टेस्ट मुकाबले में होगा। भारतीय खिलाडियों ने इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए खूब मेहनत की है. इसके आगाज से पहले टीम इंडिया नेट्स सेशन में जमकर प्रैक्टिस करती नज़र आई थी. इस दौरान टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक कप्तान रोहित शर्मा के साथ अभ्यास सत्र में दिखाई दिए.
IND vs ENG: रोहित शर्मा के साथ नजर आए दिनेश कार्तिक
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए हैदराबाद पहुंच गई है। 25 जनवरी को दोनों टीमों के बीच पहली दिन की भिड़ंत होगी। इससे पहले खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। हालांकि, इस दौरान एक ऐसा नज़राना देखने को मिला, जिसके बाद भारतीय फैंस असमंजस में पड़ गए।
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ नज़र आए। कप्तान अपनी प्रैक्टिस जर्सी में थे, जबकि दिनेश कार्तिक ने कैजुअल शर्ट पहनी हुई थी। ऐसे में फैंस के दिल में सवाल आने लगा कि डीके और हिटमैन एक साथ क्या कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि रोहित शर्मा का दिनेश कार्तिक के साथ एक खास इंटरव्यू था, जिसके सिलसिले में दोनों एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे।
Rohit Sharma with Dinesh Karthik. pic.twitter.com/J1Yc2Z7lJ1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगाएगी हैट्रिक!
बात की जाए भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज की तो इसमें दोनों टीमों को पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। लगभग दो साल के बाद इंग्लैंड टीम टेस्ट सीरीज के भारत आ रही है। इंग्लिश टीम पिछले पांच साल से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज में हराया है।
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को जीत की हैट्रिक दिलाने की कोशिश करेंगे। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने निजी कारणों के चलते शुरुआती दो मुकाबलों से अपना नाम वापिस ले लिया है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां