6,6,6,4,4,4... Dinesh Karthik के अंदर आई मैक्सवेल की आत्मा, अकेले दम पर पंजाब के छुड़ाए पसीने, 17 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार
6,6,6,4,4,4... Dinesh Karthik के अंदर आई मैक्सवेल की आत्मा, अकेले दम पर पंजाब के छुड़ाए पसीने, 17 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार

भारतीय अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) लंबे समय से टीम से बाहर हैं। उन्हें टीम इंडिया की जर्सी पहने एक साल होगा है। नवंबर 2022 में दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। ऐसे में डीके ने घरेलू क्रिकेट का रुख किया और धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोका। पंजाब के साथ खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बल्ले ने जमकर आग उगली और अर्धशतकीय पारी खेली।

Dinesh Karthik के अंदर आई मैक्सवेल की आत्मा

Dinesh Karthik

भारत में विजय हज़ारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। इसी दौरान दिनेश कार्तिक के बल्ले ने भी जमकर तबाही मचाई। दरअसल, एक दिसंबर को पंजाब और तमिलनाडु के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंदीप सिंह की अगुवाई वाली पंजाब की टीम ने 251 रन का स्कोर बनाया।

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 82 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों के साथ 93 रन बनाए। उनकी यह पारी देखने के बाद फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की याद आ गई। वह भी कई मुकाबलों में टीम के लिए इस अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखाई दिए हैं। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Dinesh Karthik की पारी भी नहीं दिला सकी टीम को जीत 

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक के अलावा कोई भी बल्लेबाज तमिलनाडु के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। दूसरी ओर, पंजाब की टीम गेंदबाजी में कमाल की रही। लिहाजा, तमिलनाडु 175 रन पर ही ऑलआउट हो गई और उसके हाथ 76 रन से हार लगी। दिनेश कार्तिक, साई सुदर्शन, विजय शंकर और बाबर इंद्रजीत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। हालांकि, इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां