"जब उसे बाहर किया गया तो विराट ने मौका दिया...", दिनेश कार्तिक ने खोली कोहली की पोल, बताया कैसे ,सिराज को करते हैं सपोर्ट

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"जब उसे बाहर किया गया तो विराट ने मौका दिया...", दिनेश कार्तिक ने खोली कोहली की पोल, बताया कैसे ,सिराज को करते हैं सपोर्ट

आईपीएल के महापर्व का आगाज लगभग 1 महीने के बाद होने वाला है। इस लीग का रोमांच भारतीय फैंस के लिए देखते ही बनता है। इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे पोपुलर टीम रॉयल चैलैंजर्स बैंगलुरू की कप्तानी इस सीजन में साउथ अफ्रीकी मुल्क के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस के हाथो में है। इससे पहले इस टीम की कमान 2021 तक पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास थी।

उन्होंने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को खुलकर सपोर्ट किया है। जिसमें सिराज का भी नाम शामिल है। इसी बीच आरसीबी के फिनिशर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी सिराज (Mohammed Siraj) और विराट कोहली के रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया है।

कार्तिक ने दिया Mohammed Siraj को लेकर बड़ा बयान

Mohammed Siraj Net Worth (<current_date format='F, Y'>): Ipl Salary, Girlfriend, Age, height, biography - Spice Cinemas

आईसीसी की ताजा रैकिंग में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) विश्व के नंबर-1 एकदिवसीय गेंदबाज बन गए है। उन्होंने इतने कम समय में अपनी पहचान विश्व भर में बना ली है। यदि टेस्ट की बात करे तो यह गेंदबाज अपने अग्रेशन और कहर परपाती गेंदबाजी से किसी भी टीम के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा सकता है। आरीसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी करने के बूते उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था।

लेकिन, जितनी मेहनत उनकी कामयाबी में खुद की है। उतना ही श्रेय उनकी कामयाबी का पूर्व कप्तान विराट कोहली को जाता है। इसी कड़ी में भारत की 2022 टी20 विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे दिनेश कार्तिक ने सिराज और कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,

"विराट कोहली सिराज के लिए एक बड़े भाई की तरह हैं, वह वास्तव में कोहली को बहुत महत्व देते हैं क्योंकि उन्होंने उनका समर्थन किया है, जब वह बाहर होने वाले थे, तो विराट ने आईपीएल के दिनों में 'मैं उन्हें एक्स 1 में चाहता हूं' कहा था।"

Mohammed Siraj का आईपीएल रिकॉर्ड

Mohammed Siraj Net Worth, Cricket Career, Endorsement, Parents, Girlfriend and more

भारतीय टीम के मुख्य बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) 2023 का आईपीएल रॉयल चैलेजर्स की टीम से खेलते हुए नजर आने वाले है। वह आईरसीबी से पहले सनराईजर्स हैदराबाद की तरफ से खेला करते थे। लेकिन, साल 2018 में उन्हें विराट कोहली की कप्तानी में खेलने का मौका मिला था। जहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह पक्की की थी। इसके अलावा उन्होंने हैदराबाद की तरफ से महज 17 मुकाबले खेले है। वहीं सिराज ने आईपीएल में कुल 65 मैच की 65 पारियों में 8.77 की इकॉनोमी रेट से कुल 59 विकेट चटकाए है।

Virat Kohli indian cricket team विराट कोहली Dinesh Karthik RCB दिनेश कार्तिक मोहम्मद सिराज IPL 2022 Mohammed Siraj