'वो मुझे गाली देते हैं...', दिनेश कार्तिक का IPL 2024 के बीच छलका दर्द, किया हैरतअंगेज खुलासा

Published - 09 Apr 2024, 07:55 AM

dinesh karthik said that after poor performance rcb fans abuse his family in dm

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2024 में RCB की ओर से खेल रहे हैं. आईपीएल में यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. जिसके बाद DK मैदान पर नजर नहीं आएंगे. वो इस इंडियन लीग में कई फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे हैं. लेकिन, RCB में रहते हुए उन्हें एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा. जिसपर कार्तिक का दर्द छलका है. उन्होंने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है.

Dinesh Karthik को RCB में झेलनी पड़ रही है ऐसी जलालत

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है. भले ही RCB ने पिछले 16 सालों में कोई खिताब नहीं जीता हो. लेकिन, उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है.
  • आरसीबी का फैन बेस घटने के बजाए हर साल बढ़ता ही जा रहा है. वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी इस टीम का हिस्सा हैं. उन्हें मैदान पर काफी प्यार और सम्मान भी मिलता है. लेकिन, जिस दिन वह प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें फैंस की गालियों का सामना भी करना पड़ता है.
  • उन्होंने इस बात का खुलासा आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए किया. दिनेश कार्तिक ने आगे बात करते हुए कुट्टी स्टोरीज़ विद ऐश पर कहा,
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जर्नी में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) करीब 6 फ्रेंचाइजियों के साथ खेल चुके हैं. लेकिन, उन्हें सबसे ज्यादा प्यार आपसीबी के फैंस से मिला है. जिसमें कुछ बुरे फैंस भी हैं.
  • जो खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन करने पर अपना आपा खो देते हैं. सोशल मीडिया पर जाकर इंबॉक्स में परिवार वालों को गंदी-गंदी गालियां देते हैं.
  • दिनेश कार्तिक ने इंटरव्यू में RCB के फैंस की पोल खोलकर रख दी. उम्मीद है कि फैंस उनकी इस शिकायत के बाद उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे.

IPL 2024 में दिनेश कार्तिक का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

  • आईपीएल के 17वें सीजन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आरसीबी की ओर से अभी कुल 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2 बार नाबाद लौटे है.
  • कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 10 गेंदों में 28 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
  • जबकि चेन्नई के खिलाफ नाबाद 26 गेंदों में 38 रन ठोक दिए. लेकिन. इस मैच में RCB को हार मिली. वहीं केकेआर 202 और लखनई के खिलाफ 4 रन ही बना सके.

यह भी पढ़े: ‘उसके जैसा कप्तान अब कभी नहीं मिलेगा…’, टीम इंडिया के इस कैप्टन के मुरीद हुए गौतम गंभीर, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

Tagged:

r ashwin IPL 2024 Dinesh Karthik RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.