टीम इंडिया (Team India) के नियामित कप्तान रोहित शर्मा के बारे में ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वे जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि उनकी कप्तानी के बाद टीम इंडिया की कमान किस खिलाड़ी के हाथ में सौंपी जाएगी.
इस विषय पर भारत के दिग्गज विकेटकीपर में शुमार दिनेश कार्तिक ने अपनी सलाह साझा किया है और टीम इंडिया का अगला कप्तान इस खिलाड़ी को बनाने की बात कही है. खास बात यह है कि उन्होंने इस कड़ी में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को नहीं चुना है बल्कि उन्होंने संन्यास की कगार पर खड़े हुए खिलाड़ी को कप्तान बनाने की बात कही है.
इस खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते हैं दिनेश कार्तिक
दरअसल समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक टीम इंडिया का कप्तान आर अश्विन को बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि "मुझे ऐसा लगता है कि आर अश्विन एक बार भारत की कप्तानी के हकदार हैं". हालांकि अभी तक आर अश्विन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इस मसले पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. दिनेश कार्तिक का ये बयान क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है.
टीएनपीएल में कर चुके हैं कप्तानी
इस बात में कोई शक नहीं है कि आर अश्विन मौजूदा टीम इंडिया (Team India) में सबसे सफल खिलाड़ियों में एक हैं. वे टीएनपीएल में डिंडुगुल ड्रैगन्स की ओर से कप्तानी भी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. इसके अलावा आर अश्विन आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की ओर से भी कई बार कार्यवाहक कप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दिनेश कार्तिक की सलाह से बीसीसीआई क्या कदम उठाती है.
शानदार रहा है करियर
आर अश्विन टीम इंडिया (Team India) के तीनों फॉर्मेट के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ हैं. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 92 टेस्ट मैच खेलते हुए 3129 रन बनाने के साथ साथ 474 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 113 वनडे मैच में उन्होंने 707 रन बनाने के साथ साथ 151 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 65 टी-20 मैच में 72 विकेट को अपने नाम किया है. आर अश्विन के पास अनुभव की कोई कमीं नहीं है. वे पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका रहे हैं.